The Power Minister’s Lights Went Off On The Stage : सिंधिया के कार्यक्रम में सो गए ऊर्जा मंत्री 

1365

Shivpuri : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में यहां आए थे। वे मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, उधर मंच पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को झपकी लग गई। कैमरामैनों ने भी देर नहीं की। कैमरे में कैद होते ही ऊर्जा मंत्री की झपकी तेजी से वायरल भी हो गई। उधर, कांग्रेस ने भी इस वीडियो पर ट्वीट करके निशाना साध दिया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़ास समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ ही बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी की सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया गया। इस वक्त जब प्रदेश की जनता को गर्मी के साथ बिजली की कमी के भी झटके लग रहे हैं, लोग मानती और सरकार को भी नहीं बक्श रहे। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी इसी पर चुटकी ली है।

Read more…    CM के साथ भिंड और सीधी जिले के कलेक्टरों की सुबह 6:30 बजे हुई बैठक में जानिए क्या-क्या हुआ, कलेक्टर की तारीफ भी की   

उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ‘अब ऊर्जा मंत्री जी भी क्या करे दिन में कार्यक्रम में सोये क्यों नहीं … अब जब रात में बिजली ही ग़ायब रहे तो नींद कैसे आए? दिन में तो पूरी करना पड़ेगी ना!