मंदिर में पुजारी ने माँ को दफ़नाया, बनाई कब्र, अब हो रहा बबाल
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में प्रसिद्ध मोटे केà महावीर मंदिर (हनुमान मंदिर) परिसर स्थित संत शरीर बब्बा मंदिर प्रांगण में महिला को दफनाने पर का मामला सामने आया है जिससे कि अब विवाद गहरा गया है। जहां अब मोटे के महावीर बब्बा जू मंदिर समिति ने लोगों ने कलेक्टर और कोतवाली में उक्त कृत्य के खिलाफ आवेदन देकर कानूनी कार्यवाही और शव को मंदिर परिसर में नवनिर्मित कब्र से बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कर शमशान घाट में अंतिम संस्कार कराये जाने का आवेदन दिया है।
छतरपुर शहर के बेहद प्रख्यात धार्मिक स्थल मोटे के महावीर हनुमान मंदिर में के पीछे संत शरीर बब्बा प्रांगण में महिला को दफनाये जाने की घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लोगों का आरोप है कि कथित पुजारी कमलेश्वर दास ने मंदिर परिसर में शव को दफनाकर उसे कब्रस्तान बना दिया है जो कि धर्म और नीति के बिल्कुल खिलाफ है।
जिससे लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने को लेकर शहर कोतवाली में एक आवेदन दिया गया है जिसमें जांच करा कर तुरंत कार्यवाही की मांग की गई है।
मोटे के महावीर मंदिर समिति के सचिव एडवोकेट आनंद शर्मा के अनुसार कोतवाली में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि संत शरीर बाबा आश्रम प्रांगण में यहां के पुजारी की मां भगवती देवी लोहिया का 13 अक्टूबर को निधन हुआ था उन्हें हिंदू संस्कृति के मुताबिक अग्नि दे अंतिमसंस्कार कर आना चाहिए था, परंतु उन्होंने इसी प्रांगण में दफना दिया है और कब्र निर्मित कर उसपर अपनी मांमृत मां की तस्वीर रखकर पूजा आरंभ कर दी है और आने वाले समय में वहां मूर्ति स्थापित करने वाले हैं। लोगों का कहना है कि यह हिंदू संस्कृति के बिल्कुल खिलाफ और विपरीत है। अतः तत्काल शव को को बाहर निकाल कर खड़ा कर अंत्येष्टि कराना चाहिए यह मांग आवेदन में की गई है।
VHP और बजरंगदल ने मंदिर के बाहर लगाया जाम
उक्त पूरे मामले पर VHP और बजरंगदल ने मंदिर परिसर के बाहर तिराहे पर सागर रोड NH पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन आधा घंटे तक बाधित रहा। मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस प्रशासन की
टीम- अशोक अवस्थी (तहसीलदार), लोकेन्द्र सिंह (CSP), धनसिंग नलवाया (कोतवाली TI), कमलेश साहू (सिविल लाईन TI) और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले में तत्काल जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खोल गया।