प्रधानमंत्री ने मंच से किया श्री महाकाल महालोक के अदभुत दर्शन करने का आव्हान

प्रवासी भारतीयों के उज्जैन पहुंचने का क्रम जारी, मंदिर समिति की व्यवस्थाओं को मिल रही सराहना

718

प्रधानमंत्री ने मंच से किया श्री महाकाल महालोक के अदभुत दर्शन करने का आव्हान

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । इंदौर में 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है । यहां आने वाले समस्त प्रवासी भारतीयों से न केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उज्जैन के श्री महाकाल महालोक जाकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने का आह्वान किया है।

रविवार को इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि दक्षिण अमरीकी देश सुरीनाम के राष्ट्रपती चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने उज्जैन पहुंचकर श्रीमहाकाल महालोक का अवलोकन करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किए कलेक्टर एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने श्री संतोखी का स्वागत कर स्मृति चिह्न प्रदान किया । उज्जैन में जिला प्रशासन एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रवासी भारतीयों का पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया जा रहा है । उन्हें भस्म आरती एवं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है । श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने वाले प्रवासी भारतीय मंदिर समिति द्वारा किए जा रहे आतिथ्य सत्कार से गदगद हैं, वे अभिभूत होकर कहते हैं कि इस तरह का स्वागत उनका पहले कहीं नहीं हुआ । लंदन से आए सुकांत साहू जो लंदन में भगवान जगन्नाथ का मंदिर बनवा रहे हैं ने बताया कि हमने बड़े ही आराम से बाबा महाकाल के दर्शन किए । हम यहां पहली बार दर्शन के लिए आए है । उन्होंने कहा कि जो सम्मान व सत्कार यहां मिला है वह निश्चित रूप से भारत के सनातन धर्म की अतिथि सत्कार परंपरा का द्योतक है।

इसी तरह दुबई से आए हुए हरि कुमार कहते हैं कि यहां मंदिर तक लाने ले जाने की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा कुशलतापूर्वक की जा रही है । उन्होंने उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए । उनको भस्म आरती दर्शन में पॉजिटिव वाइब्रेशन महसूस हुए । श्री हरि ने कहा कि वह महाकालेश्वर मंदिर के अधिकारियोँ द्वारा की गई दर्शन व्यवस्था से गदगद हैं । वे इस बारे में अपने देश पहुंचकर यहाँ के अदभुद आनंद को अपने अन्य साथियों के साथ साझा करेंगे और अन्य लोगों को भी यहां आने के लिए प्रेरित करेंगे । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रवासी भारतीयों के आगमन और प्रस्थान के समय सहायता देने और मंदिर में पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है ।साथ ही डेडीकेटेड ई- कार्ट भी लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से श्री महाकाल महालोक का दर्शन एवं भगवान महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है । प्रवासी भारतीय यहां पहुंचकर अत्यधिक प्रसन्न व गदगद नजर आ रहे हैं। कई प्रवासी भारतीयों ने भाव विभोर होकर बाबा महाकाल को प्रणाम किया उनकी आखों में प्रसन्नता की नमी नजर आ रही थी ।