गांव के बिरले कलाकार भक्तचरण की बांसुरी की गूंज देशभर में पहुंची

बांसुरी वादन की रिकॉर्डिंग टी सीरीज,जी म्यूजिक कंपनी, प्लोनेक्स प्रोडक्शन एवं बालाजी टेलिफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर

948

गांव के बिरले कलाकार भक्तचरण की बांसुरी की गूंज देशभर में पहुंची

रतलाम: प्रतिभा किसी बैसाखी के सहारे की मोहताज नहीं होती हैं।अपनी रियाज और लगन से उस मुकाम को हासिल कर ही लेती हैं।

जिसके बारे में सोचा भी नहीं।

ऐसा ही कमाल किया हें रतलाम जिले के एक छोटे से ग्राम पंचेड़ में जन्मे युवा और बिरले भक्तचरण ने,जिसकी बांसुरी की आवाज का डंका आज देश भर में बज रहा हैं।

देश के प्रमुख संगीतकारों एवं आध्यात्मिक संतों के सम्मुख अपने बांसुरी वादन की प्रस्तुति देकर भक्तचरण ने अपनी मंजिल की तरफ कदम बढ़ा दिया हैं।
पंचेड़ के भक्तचरण सिंह चौधरी पिता अरविंद चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा रतलाम में ही हुई।इसके बाद उन्होंने 2016 में देहरादून जाकर लॉ की पढ़ाई की।

उसी दौरान उन्हें संगीत में रुचि जागृत हुई।संयोगवश ऋषिकेश में देश विदेश में प्रसिद्ध एवं ए.आर. रहमान के साथ बांसुरी वादक अश्विन श्रीनिवासन से भक्तचरण की भेंट हुई।

बस यही से भक्तचरण की जिंदगी में नया मोड आया और बांसुरी वादन का प्रारंभिक प्रशिक्षण उन्होंने मुंबई में अश्विन से प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2023 01 04 at 10.12.13 PM 1

तत्पश्चात पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जी से आशीर्वाद प्राप्त कर भुवनेश्वर स्थित वृंदावन गुरुकुल में गुरुकुल परंपरा के अनुसार बांसुरी वादन की शिक्षा प्राप्त की।

देहरादून से लॉ की डिग्री हासिल करने के साथ ही आज भक्तचरण पुणे स्थित चिन्मयानंद विश्व विद्यापीठ से भारतीय शास्त्रीय बांसुरी वादन में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।आज भी विश्वविख्यात बांसुरी वादक पंडित रूपक कुलकर्णी के सान्निध्य में उनकी रियाज जारी हैं।

श्री अवधेशानंद गिरि जी के सम्मुख दी प्रस्तुति

आपको बता दें कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर ऋषिकेश में भव्य रूप से आयोजित न्यू एज म्यूजिक फेस्टिवल में भक्तचरण ने प्रस्तुति दी एवं 1 जनवरी को हरिद्वार में आयोजित धर्म सभा में जगतगुरु शंकराचार्य जी,स्वामी अवधेशानंद गिरी जी, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी,स्वामी चिदानंद सरस्वती जी,आचार्य बालकृष्ण जी,पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य के समक्ष बांसुरी वादन प्रस्तुत कर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी एवं बेबी रानी मौर्य द्वारा विशेष रूप से सराहना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां यहां हुई प्रस्तुतियां
रतलाम के पंचेड गांव से निकलकर उत्तर भारत में आईआईटी रुड़की,फॉरेस्ट रिसर्च अकैडमी,यूपीईएस देहरादून, दूरदर्शन केंद्र उत्तराखंड,93.5 माय एफएम इंदौर,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर,मसूरी विंटर कार्निवाल,मालदेवता पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल,राजपुर फ्लावर फेस्टिवल,हयात रीजेंसी, अंतरा देहरादून,वर्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर,अनंता पुष्कर जैसे अन्य स्थानों पर आयोजित शास्त्रीय, उप शास्त्रीय,गजल,बॉलीवुड एवं फ्यूजन कॉन्सर्ट्स में प्रस्तुति देकर परिजन एवं ग्राम पंचेड का नाम रोशन करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

आपको बता दें कि भक्तचरण द्वारा बांसुरी वादन की रिकॉर्डिंग टी सीरीज,जी म्यूजिक कंपनी,प्लोनेक्स प्रोडक्शन एवं बालाजी टेलिफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर भी जारी की जा चुकी हैं।