रेत का अवैध परिवहन करते हुए SDM ने राठौर परिवार के जप्त किए 10 ट्रक

इस परिवार के मुखिया प्रकाश राठौर की बेटी के विवाह में आए थे प्रधानमंत्री के भाई

2931

महू से दिनेश सोलंकी की खास खबर

महू: SDM अक्षत जैन ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मानपुर के राठौर परिवार के 10 ट्रकों को जिनमें रेत भरी हुई थी, बिना परमिट परिवहन करने पर जप्त किया। राठौर परिवार के सम्बन्ध प्रधानमंत्री के भाई से नज़दीकी बताये जाते है जो कुछ वर्षों पूर्व राठौर परिवार के मुखिया प्रकाश राठौर की बेटी के विवाह में महू आये थे।

प्रशासनिक विज्ञप्ति में बताया गया है एसडीम अक्षत जैन एवं नायब तहसीलदार मानपुर ओ पी बेडा द्वारा मानपुर एबी रोड स्थित मां वैष्णो देवी ऑटोमोबाइल की भूमि का निरीक्षण किया गया तब वहां १० ट्रक खड़े पाए गए जिनमें से 8 में रेत भरी हुई थी और शेष दो खाली तो थे मगर उनमें भी रेत के कण मौजूद थे।

मौके पर जब ई- ट्रांजिट परमिट की जानकारी ली गई तो पता चला कि सिर्फ तीन ट्रकों का परमिट ही था और उनकी भी अवधि समाप्त हो चुकी थी। यह परमिट भी मानपुर के ना होकर अन्य जिलों में परिवहन हेतु जारी किए गए थे। इन ट्रकों के मालिक द्वारा मानपुर में अपने ट्रक खड़े कर अवैधानिक रूप से दूसरे ज़िलों से रेत लाकर क्रय किया जा रहा था।

सभी ट्रकों को जप्त कर के थाना मानपुर के सुपुर्द किया गया। शीघ्र ही इस मामले में खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। ये ट्रक के मालिक अनिल राठौड़, अंकित राठौर, शुभम राठौर, अंकित पिता दिनेश एवं गणेश बताएं गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वही राठौर परिवार है जो कुछ साल पहले प्रकाश राठोर की बेटी की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के विवाह में शरीक होने पर राजनीतिक चर्चाओं में आए थे।

लेकिन उसके बाद से यह पुलिस प्रशासन के निशाने पर आ गए और इनके एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। ज्ञात होगा पिछले दिनों मानपुर की अजनार नदी में दूषित केमिकल फेंकने के मामले में भी प्रकाश राठोर के परिवार पर गाज गिरी थी इसके अलावा उनके ढाबे से अवैध रूप से पेट्रोल डीजल संग्रह के चलते बरामदगी भी हो चुकी है।