पीड़ित मानवता की सेवा के संस्कार अग्रसेन जी से मिले

अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य जयंती व पारितोषिक वितरण समारोह में बोले शरद अग्रवाल

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का मुख्य जयंती व पारितोषिक वितरण समारोह प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ शरद अग्रवाल,जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सतीश सांवरिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

शरद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवाद के प्रणेता, अग्रकुलप्रवृतक श्री अग्रसेन जी के आदर्शों से ही हमारे समाज को मानव सेवा के संस्कार सैंकड़ों वर्षों से विरासत में ही मिले हैं, जिन्हें तन, मन, धन से निभाने का हर संभव प्रयास हर अग्रवाल को सदा करना चाहिए।

WhatsApp Image 2022 09 27 at 6.44.26 PM 1

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि अग्रवाल समाज ने सदैव ही अपनी समाजसेवा से अन्य वर्गों को प्रेरणा व दिशा दी है। उन्होंने अग्रवाल भवन को भव्य रूप में बनाने में कोई भी बाधा नहीं आने देने का विश्वास दिलाया।

वैश्य महासम्मेलन के चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने समाज की बैठक में लिए गए निर्णयों की व्याख्या करते हुए बताया कि जरूरत मंद बच्चों व युवा वर्ग की पढ़ाई का खर्च अब मंडल वहन करेगा। शहर के किसी भी निःशक्त, अपंग व गंभीर बीमार व्यक्ति को आवश्यक सामग्री जैसे व्हील चेयर, बेड, आदि उपलब्ध कराने एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।

अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। अतिथि द्वय व शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने प्रारंभ में अग्रसेन जी की पूजन, आरती की।

स्वागत उद्बोधन स्वाग्ताध्यक्ष विश्वनाथ सिंघल ने दिया। जयंती महोत्सव पर मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने प्रकाश डाला। सचिव प्रतिवेदन सचिव राजेंद्र अग्रवाल, भौरा वालों ने प्रस्तुत किया। जयंती समारोह का संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने व पारितोषिक वितरण का संचालन प्रियंक गोयल ने किया।

आभार प्रदर्शन वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने व्यक्त किया। कर्मयोगी चिकित्सक डा पी डी अग्रवाल व डा आर बी अग्रवाल का विशेष सम्मान किया गया।

अतिथियों ने करीब 350 पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर कनिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, सहसचिव व मंडल प्रवक्ता संजय अग्रवाल शिल्पी, सत्यम अग्रवाल, भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, जिलाध्यक्ष, अग्रवाल महासभा प्रशांत अग्रवाल, मंडल कार्यकारणी सदस्य अनिल मित्तल, मनीष ओमप्रकाश, पंकज गोयल, महिला मंडल अध्यक्ष शकुन अग्रवाल, बहुरानी मंडल अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल, सचिव प्रिया अग्रवाल, युवक दल अध्यक्ष अमन राजेंद्र, सचिव आदित्य कैलाश,अग्रवाल महिला महासभा अध्यक्ष अंशु अश्विनी व सचिव प्रलभ अनिल, पुरुष्कार समिति संयोजक दीपक जी डी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, महिलाएं, युवा वर्ग, किशोर, बच्चे उपस्थित थे।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826