विभिन्न क्षेत्रों में मातृशक्ति की भूमिका प्रेरणादायक है – डॉ बटवाल

300

विभिन्न क्षेत्रों में मातृशक्ति की भूमिका प्रेरणादायक है – डॉ बटवाल

जनपरिषद द्वारा नारी गरिमा सम्मान प्रदान किये गए

मीडियावाला न्यूज़

मंदसौर। केवल घरेलू मोर्चे पर ही नहीं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में मातृशक्ति नेतृत्व करते हुए अग्रणीय हैं और प्रेरणादायक भूमिका में है यह अच्छा संकेत है यह कहना है प्रदेश के प्रमुख स्वयंसेवी संगठन जनपरिषद के प्रांतीय सह सचिव, मंदसौर जिला इकाई अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकारडॉ घनश्याम बटवाल ने व्यक्त किये।

आप जनपरिषद जिला इकाई द्वारा आयोजित “नारी गरिमा सम्मान-25” समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डॉ बटवाल ने बताया कि जनपरिषद अंतरराष्ट्रीय स्तर का अराजनीतिक स्वयं सेवी संगठन है और देश-विदेश में 300 चैप्टर रचनात्मक कार्य विगत तीन दशकों से अधिक समय से कर रहे हैं। आपने बताया कि रचनात्मक और सकारात्मक कार्य योगदान के लिये जनपरिषद मंदसौर इकाई को लगातार दो वर्षों से बेस्ट चैप्टर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।

WhatsApp Image 2025 03 10 at 16.29.48

लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय में सम्पन्न समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर श्री अजिजुल्लाह ख़ालिद ने की।

संक्षिप्त किंतु गरिमामय समारोह में जनपरिषद द्वारा पर्यावरण क्षेत्र में योगदान के लिये श्रीमती चन्दा अजय डांगी, इतिहास और शिक्षण के लिये डॉ उषा अग्रवाल, नृत्य कला के लिये श्रीमती सन्नाली शर्मा और संगीत क्षेत्र के लिये डॉ अल्पना रानी गांधी को वर्ष 2025 का नारी गरिमा सम्मान प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2025 03 10 at 16.29.49

जनपरिषद सचिव श्री नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने संचालन किया और सम्मानित महिलाओं के योगदान के साथ परिचय दिया। जनपरिषद ने विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं को शॉल श्रीफल और नारी गरिमा सम्मान स्मृति चिन्ह मंजूषा प्रदान की।

इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला सचिव श्री नंदकिशोर राठौड़, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष श्री दिलीप सेठिया, कवि साहित्यकार श्री राजेन्द्र तिवारी, संगीतकार एवं तबला प्रशिक्षक श्री निशांत शर्मा, श्री राजमल गंधर्व, श्री गोपालजी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 03 10 at 16.29.49 1

नारी गरिमा सम्मानित इतिहासविद डॉ उषा अग्रवाल, पर्यावरणविद श्रीमती चन्दा डांगी और नृत्यांगना श्रीमती सन्नाली शर्मा ने अपने विचार और अनुभव साझा करते हुए जनपरिषद संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।

अन्त में संस्था की ओर से आभार श्री राजेंद्र तिवारी ने माना।