स्कूल जाने के लिए छात्र पहन रहा था जूता,और जूते में बैठा था सबसे जहरीला जीव

191

स्कूल जाने के लिए छात्र पहन रहा था जूता,और जूते में बैठा था सबसे जहरीला जीव

Viral Video:यह वीडिओ एक माह पुराना है लेकिन बच्चों और पेरेंट्स को जागरूक करने के लिए बार बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक स्कूली छात्र की जिंदगी बालबाल बच गई। उसके जूते के अंदर एक सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था। जब वह जूते पहनने लगा तो सांप को देखते ही छात्र और घरवालों के होश उड़ गए। सांप की पहचान रसेल वाइपर के रुप में हुई है। ये एशिया का सबसे जहरीला सांप बताया जाता है

.मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक स्कूली छात्र की जान बाल-बाल बच गई. उसके जूते के अंदर एक सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था. जब वह जूते पहनने लगा तो सांप को देखते ही छात्र के होश उड़ गए. मामला होशंगाबाद रोड के गुलाबी नगर का है. सांप की पहचान रसेल वाइपर के रुप में हुई है. ये एशिया का सबसे जहरीला सांप बताया जाता है.

ये है पूरा मामला

दरअसल होशंगाबाद रोड के गुलाबी नगर में रहने वाला आयुष्मान कक्षा 9वीं का छात्र है. गुरुवार को स्कूल जाने के पहले जूते पहनने लगा. जूते के अंदर हलचल हुई तो घबरा गया.  जूते के अंदर सांप दिख गया तो उसके होश ही उड़ गए. सांप पूरी तरह से कुंडली मारकर अंदर बैठा हुआ था.

 

आयुष्मान का पैर सांप से टकराया,लेकिन सांप ने उसे नहीं डंसा. जैसे ही तेजी से उसने जूता झटका, तो उसमें से सांप बाहर निकला. छात्र ने जोर से आवाज लगाई तो उसके परिजन आ गए. सांप देखते ही सभी के होश उड़ गए.

जिस इलाके में आयुष्मान रहता है,उसके सामने पार्क है. ऐसे में माना जा रहा है कि सांप पार्क से होता हुआ आयुष्मान के घर पहुंचा और उसके जूते के अंदर आकर बैठ गया होगा.

रसेल वाइपर भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों की एक प्रजाति है. मुख्य रूप से रसेल वाइपर भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल में पाए जाते हैं.  मध्यम आकार के रसेल वाइपर की लंबाई 1.2 मीटर तक हो सकती है. यह भूरे, लाल रंग के धब्बों वालों सांप होते हैं. जिनका सिर त्रिकोणीय आकार, जबकि आंखें पीली होती हैं.