

Minor IAS Reshuffle: 5 IAS अधिकारियों के तबादले, 2018 बैच के IAS अधिकारी बने कलेक्टर
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर। Minor IAS Reshuffle: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 5 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
2012 बैच के IAS अधिकारी मंत्रालय में विशेष सचिव अभिजीत सिंह को दुर्ग और 2018 बैच के IAS अधिकारी रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा को धमतरी का कलेक्टर नियुक्त किया है।
बता दें कि दुर्ग कलेक्टर रही ऋचा प्रकाश और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया गया है। उनकी जगह पर नए कलेक्टरों को पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा तीन और अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं।
2019 बैच की IAS अधिकारी सुश्री रैना जमील को उपसचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के साथ-साथ सचिव लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। 2019 बैच के ही अधिकारी विश्वदीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को आयुक्त नगर निगम रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुमार विश्व रंजन चीफ (IAS 2020) ऑपरेटिंग ऑफिसर चिप्स को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर पदस्थ किया गया है।