रॉयल कालेज के विद्यार्थियों ने गोवा के पर्यटन स्थल का किया भ्रमण

613

रॉयल कालेज के विद्यार्थियों ने गोवा के पर्यटन स्थल का किया भ्रमण

Ratlam । रॉयल कॉलेज के गोवा पहुंचे विद्यार्थियों के दल ने 6 दिन गोवा के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सैर सपाटा कर वहांकी भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।वहां उन्होंने फोर्ट अगुड़ा, सिकेरियम बीच,‌बाघा बीच, अजुनां बीच,कोलनगेट बीच, केन्डोलिम बीच,ओल्ड गोवा चर्च,श्री मंगेशी टेम्पल,डोना पावला बीच,पणजी सिटी, सनसेट पांईट,समुद्र डाल्फीन व्यु,अजुनां वाटर पार्क,क्रूज राइड आदि का भ्रमण किया।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रशासक प्रफुल्ल उपाध्याय ने बताया कि 100 विद्यार्थीयों का यह दल 28 मार्च को वापस रतलाम लौटेगा।

WhatsApp Image 2023 03 27 at 10.06.42 PM 1

WhatsApp Image 2023 03 27 at 10.06.43 PM