दंदरौआ धाम बागेश्वर दिव्य दरबार में भगदड़ की बात महज अफवाह, भारी भीड़ के चलते दबने से हुई महिला की मौत!

1188

दंदरौआ धाम बागेश्वर दिव्य दरबार में भगदड़ की बात महज अफवाह, भारी भीड़ के चलते दबने से हुई महिला की मौत!

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

दंदरौआ धाम में चल रहे सिय-पिय मिलन महोत्सव एवं बागेश्वर धाम दिव्य दरबार के दौरान मंगलवार के दिन भीड़ में भगदड़ होने से महिला की मौत की बात कही जा रही थी। जिसका कथित वीडियो भी सामने आया। लेकिन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भारी भीड़ दंदरौआ धाम में पहुंच गई थी और सभी लोग डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने के लिए बेताब हो रहे थे। जिसके चलते धक्का मुक्की का आलम था और लोग एक दूसरे पर मानो चढ़े बैठ रहे थे।

आम मंगलवार अथवा बुढ़वा मंगल को भी दंदरौआ धाम में ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है। लेकिन सिय पिय मिलन महोत्सव में इस बार बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार भी लगा हुआ है ऐसे में भारी भीड़ दंदरौआ धाम पहुंच गई। मंदिर परिसर में दर्शनों के लिए धक्का-मुक्की चल रही थी, इसी दौरान सीढ़ियों पर चढ़ते समय कुछ महिलाएं गिर पड़ीं।

WhatsApp Image 2022 11 16 at 4.40.27 PM

लेकिन धक्का-मुक्की पीछे से आ रही थी ऐसे में लोग अपने आप को आगे बढ़ने से रोक नहीं सके और कुछ लोग इन महिलाओं के ऊपर से होकर गुजर गए, जिसमें मुरैना निवासी कृष्णा देवी की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं।

WhatsApp Image 2022 11 16 at 4.40.28 PM

भीड़ अधिक होने से यह घटना घटित हुई, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसको भगदड़ कहकर प्रसारित कर दिया गया, जो कि बिल्कुल तथ्यहीन था। अगर वास्तव में भगदड़ होती तो घटना काफी गंभीर हो सकती थी। भीड़ होने से बच्चों की चीख पुकार की आवाजें आ रहीं थीं वहीं कुछ लोग भीड़ के दबाव में फंसे हुए दिख रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस वाले और मंदिर कार्यकर्ता भी पूरे मनोयोग से लगे हुए थे। ऐसे में इस घटना को भगदड़ कहकर प्रसारित कर देना वाकई में सही नहीं है।

WhatsApp Image 2022 11 16 at 4.40.28 PM 1WhatsApp Image 2022 11 16 at 4.40.29 PM