The Third Wave has Arrived : CM शिवराज ने शिरडी में कहा ‘MP में आ गई कोरोना की तीसरी लहर’

517

Bhopal : नववर्ष के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने परिवार के साथ शिरडी वाले साईं बाबा के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देश के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

शिरडी में CM शिवराज सिंह ने नए साल के पहले दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि MP में कोरोना की तीसरी लहर आ गई। हमें इसका मुकाबला सतर्क होने के साथ जन सहयोग से करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी व्यवस्था कर ली गई हैं। जनता घबराएं नहीं, कोविड गाइडलाइन का पालन करें।

 

CM ने कहा कि नए साल में समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के संकल्प को और आगे बढ़ाना है। हमें शिक्षा और स्वास्थ्य में और काम करने की जरूरत है, साथ ही अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाकर रोजगार भी बढ़ाना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है, आत्मनिर्भर भारत के लिए मध्य प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करना है। इससे अर्थव्यवस्था गतिमान बनी रहे, हम और बेहतर कनेक्टिविटी मध्यप्रदेश को दे पाएं। उन्होंने लोगों को नव वर्ष की भी शुभकामनाएं भी दी।