पालीताणा तीर्थ के लिए सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन को 3 दिन तक किया जाए
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
शुक्रवार को मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की पहली बैठक डीआरएम कार्यालय के समिति कक्ष में हुई।इसमें यात्री सुविधा के लिए सदस्यों की तरफ से कई सुझाव आए।
डीआरयूसीसी सदस्य सौरभ छाजेड़ ने रतलाम के यात्रियों हों रही असुविधा को लेकर डीआरएम रजनीश कुमार को अवगत कराया साथ ही उन्होंने और भी महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए अपनी बात रखी।
01-पालीताणा तीर्थ के लिए सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन तक चलाने की मांग उठाई।
02-रतलाम स्टेशन पर इंदौर की तरह ब्रेल साईन लगवाने की बात रखी सौरभ का कहना था कि इस सुविधा से द्रष्टि हीनों के आवागमन में सुविधा होगी।साथ ही कई और भी महत्वपूर्ण बात रखी गई।
1-रतलाम जिले के आसपास कई उद्योग आते हैं जिनकी सीएसआर एक्टिविटी का लाभ लेकर रेलवे स्टेशनों के तहत बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल,व्हील चेयर, सहित स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा सकता हैं।
2-रेल्वे स्टेशन पर खड़े रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक से 10 रुपए लिए जा रहे हैं वह शुल्क ऑटो रिक्शा चालक सवारियों से वसूलते हैं ऐसे में मध्यमवर्गीय सवारियों को 10 रुपए भाड़ा अतिरिक्त लगता है।
03-रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह की तरह सामान ढोने के लिए ट्राली सिस्टम प्रारम्भ स-शुल्क प्रारम्भ किया जाए।
उपस्थित सदस्यों ने ग्वालियर/भिंड-रतलाम एक्सप्रेस का विस्तार करके नीमच तक बढ़ाए जाने और इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को साप्ताहिक की जगह नियमित चलाए जाने सहित अनेक प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
बता दें कि इस बैठक में 17 सदस्यों में से 10 सदस्य ही उपस्थित हुएं।वहीं क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के एक सदस्य भी आए।प्रारंभ में समिति अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने मंडल की उपलब्धियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से बताया।
इसके बाद सदस्यों ने सुझाव रखे, जिन्हें रेलवे अफसरों में नोट किया।डीआरएम ने प्रत्येक सुझाव पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।बैठक में मनोज किकला वाला को सर्वसम्मति से क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य चुना गया।
यह सदस्य थे उपस्थित
यशपाल सिंह सिसोदिया,वरुण पोरवाल,सौरभ छाजेड़,अभय कुमार मूणत,अतीत अग्रवाल, प्रमोद डफरीया,योगेंद्र कौशिक, ब्रजेश खंडेलवाल,खोजेमा खंडवा वाला,प्रकाश द्विवेदी आदि उपस्थित रहें।
बैठक में यह भी सुझाव आए
जावरा स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाएं,14802 इंदौर- जोधपुर ट्रेन के टिकट नामली स्टेशन पर ही दिए जाए,कचनारा स्टेशन पर डेमो का स्टॉपेज फिर से देने,इंदौर-उदयपुर सिटी का दलौदा में ठहराव दिया जाए, उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर 7 व 8 को चालू किया जाए,उज्जैन से वाया फतेहाबाद-नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाई जाए।
इंदौर-पुणे नई ट्रेन,इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाएं,डॉ आंबेडकर नगर इंटरसिटी का राजेंद्र नगर स्टेशन पर ठहराव, रतलाम माल गोदाम का अप्रोच रोड ठीक करें।