7 बच्चों की मां का प्रेमी के साथ भागने का सच, SDM कार्यालय पहुंचकर महिला ने दिया बयान

महिला करेगी पति की पुलिस में शिकायत

1581

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर में 7 बच्चों की मां का प्रेमप्रसंग

छतरपुर: पत्नी द्वारा घर छोड़कर प्रेमी के साथ भागने का मामला पूरी तरह असत्य और निराधार साबित हो रहा है।

शुक्रवार 4 फरवरी को अपने भाई के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बेवजह बदनाम कर दिया जिसके चलते अब वह अपने पति की थाने में शिकायत करेगी।

महिला का कहना है कि वह पिछले 12 सालों से मायके नहीं ग़ई थी। हाल ही में उसके बड़े दादा की मौत हो गई थी जहां वह उनकी तेरहवीं में शामिल होने अपने मायके पति और बच्चों को बताकर ग़ई थी। इस दौरान उसकी पति और बच्चों से बात भी होती रही, बाबजूद उसके पति ने थाने में उसकी झूठी रिपोर्ट कर उसे बेवजह बदनाम कर दिया और उसे परेशान होना पड़ रहा है।

महिला का कहना है कि प्रेमी के साथ भागने की बात पूरी तरह झूठी और अफवाह है। यह सब उसके पति की कारस्तानी है जिसके चलते उसकी काफी बदनामी हो गई है। वहः अपने पति की थाने में शिकायत करेगी।

देखिये वीडियो: क्या कह रही है, (महिला)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, देवी सिंह (महिला का भाई)-

 

उक्त पूरे मामले में सत्यता उजागर होने के बाद पुलिस ने भी एक प्रेस नोट जारी कर इस घटना का खंडन करते हुए इसे असत्य और निराधार बताया है।