The Vaishya Community Needs To Unite : प्रदेश-भर के वैश्य जनों को एकजुट होना पड़ेगा तभी वैश्य समाज का विकास संभव बोले कुलदीप धारिया!

जिले के वैश्यजनो की सुविधा हेतु अलर्ट टीम, लीगल सेल, चिकित्सा सेल एवं व्यापार विस्तार सेल का गठन- वरुण पोरवाल!

607

The Vaishya Community Needs To Unite : प्रदेश-भर के वैश्य जनों को एकजुट होना पड़ेगा तभी वैश्य समाज का विकास संभव बोले कुलदीप धारिया!

Ratlam : आज के समय में वैश्यजनो को एकजुट होने की आवश्यकता है। वैश्यजन देश की आर्थिक विकास की प्रगति में अपना पुरा योगदान देता हैं उसके साथ साथ हमें जरूरतमंदों की सहायता के और ज्यादा कार्य करना पड़ेंगे। यह बात अंतराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप धारिया ने रतलाम प्रवास के दौरान जिला इकाई द्वारा किए गए स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। धारिया ने कहा की अंतराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार हमें रक्तदान के साथ-साथ वैश्यजनो को एकजुट करना होगा ताकी वैश्यजनो को आनेवाली परेशानियों से अपनी एकजुटता से दूर किया जा सकें अंतराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए शीध्र ही वैश्य व्यापार एप लॉन्च करने जा रहा हैं ताकी वैश्यजनो को व्यापार में किसी भी तरह की परेशानियां ना आए। इस के साथ-साथ हमें हर वैश्यजन के सुख-दुख में सहभागी बनना हैं। रतलाम की जिला इकाई सक्रिय हैं और युवा जोश से भरी हुई है बस इस जोश को कायम रखना पड़ेगा।

IMG 20250920 WA0159 scaled

जिलाध्यक्ष वरुण पोरवाल ने कहा की रतलाम मे केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के दिशा-निर्देश में हम को कार्य करना हैं। पोरवाल ने कहा की अभी सिर्फ रतलाम की जिला, नगर ओर युवा इकाई सदस्यों को जोड़ा हैं आगे बड़े स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही रतलाम के हर वैश्यजन की तकलीफों को दूर करने के लिए जल्द अलर्ट टीम की घोषणा हेल्पलाइन नंबर के साथ की जाएगी। वरुण पोरवाल ने यह भी कहा कि जिले के वैश्यजन की सुविधा हेतु लीगल सेल, चिकित्सा सेल एवं व्यापार विस्तार सेल का गठन किया जाएगा जिससे कि वैश्यजनो को वर्तमान समय में कई तरह की सुविधाएं मिल सकें।

कार्यक्रम को बी एल मजावदिया, रजनीश गोयल, श्रीकांत डोशी, दिलीप मेहता, नीलेश लड्ढा, संजय बाफना, अर्पित लुनिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप धारिया का अभिनन्दन रतलाम जिला इकाई द्वारा किया गया जानकारी मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने देते आभार माना। कार्यक्रम में धर्मेंद्र माहेश्वरी, सुरेश बाहेती, चेतन मूणत, विशाल गांधी, जितेंद्र माहेश्वरी, राजेश धूपिया, सौरभ मेहता, विपुल मोदी, मुरली खंडेलवाल आदि मौजूद रहें!