पिछले 3 रविवार से लगातार आबाद है वन्यजीव अभयारण्य,रालामण्डल में पर्यटको ने बनाई राजस्व के रिकार्ड की हेट्रिक

कल तक राजस्व का आंकड़ा 4 लाख के पार हुआ

219

पिछले 3 रविवार से लगातार आबाद है वन्यजीव अभयारण्य,रालामण्डल में पर्यटको ने बनाई राजस्व के रिकार्ड की हेट्रिक

 

प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट

इंदौर : इंदौर से लगा हुआ रालामण्डल वन्यजीव अभयारण्य कल लगातार तीसरे रविवार को भी पर्यावरण प्रेमियों से आबाद रहा । पिछले रविवार की अपेक्षा कल 220 पर्यटक कम पहुंचे मगर इस इसके बावजूद पर्यावरण प्रेमियों की बदौलत कल रालामण्डल ने राजस्व के मामले में राजस्व रिकार्ड की हेट्रिक बनाई है। 29 जून से कल तीसरे रविवार तक राजस्व का आंकड़ा 4 लाख 45 हजार 830 तक पहुंच गया है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार कल , पिछले रविवार यानी 6 जुलाई की अपेक्षा कम पर्यटक पहुँचने के बाद भी राजस्व ज्यादा मिला । कल रविवार को 4021 पर्यटक रालामण्डल पहुंचे, उनमें कई 111 चार पहिया और कई 695 दो पहिया वाहन से पहुंचे । इनमे से 262 पर्यटको ने एंट्री फीस और पार्किंग शुल्क चुकाने के अलावा शिकार गाह सफारी का 130 पर्यटको ने डियर सफारी का और 620 पर्यटको ने शिकारगाह संग्रहालय के अलावा 382 पर्यटको ने तितली पार्क का आनन्द लिया । जबकि पिछले रविवार 6 जुलाई को पर्यटक आये तो ज्यादा मगर उनमें से कइयों ने अभयारण्य,के अंदर , शिकार गाह सफारी डियर सफारी या संग्रहालय में घूमने की बजाय सिर्फ हरियाली का आनन्द लिया ।

*_रालामण्डल पर पर्यटक इसलिए ज्यादा पहुंच रहे है._*

वन अधिकारियों के अनुसार राला मण्डल वन्यजीव अभयारण्य,में अन्य पर्यटन स्थलों की अपेक्षा ज्यादा पर्यटको के पहुंचने की कई वजह है । बारिश कम होने के चलते चोरल ,महू ,मानपुर ,इलाके वाले पर्यटन स्थलों पर पर्यटक कम पहुंच रहे है। इसके अलावा अब जागरूकता के चलते पर्यटक अब जंहा जोखिम वाले पर्यटन स्थलों पर जाने के अलावा कतराने लगे है तो वही प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा सम्बन्धित सख्ती के चलते दुस्साहसी पर्यटको पर भी लगाम लगी है। इन सब कारणों का फायदा राला मण्डल को मिल रहा है।