जमीन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं करने पर युवक को धमकाया, युवक ने खाया जहर हुई मौत, जानिए क्या हैं मामला!

उन्हेल से इसरार कुरेशी की रिपोर्ट !

750

जमीन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं करने पर युवक को धमकाया, युवक ने खाया जहर हुई मौत, जानिए क्या हैं मामला!

Unhel : करोड़ों रुपए की जमीन के मामले में गत 20 मई को सल्फास की गोली खाकर 56 वर्षीय वकील शाह की आत्महत्या मामले में पुलिस ने 27 मई को धारा 108 बीएनएस में 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है इसकी जानकारी गुरुवार को वकील शाह के परिजनों एवं अन्य लोगों को पता चला तो उन्होंने थाने पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

IMG 20250529 WA0152

बताया गया कि जमीन की नपती के पंचनामा पर वकील शाह द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने से नाराज होकर यासीन शाह, मोहसिन शाह, उस्मान शाह, आबिद शाह, जाकिर शाह, अल्फेज शाह एवं साहिल शाह यह सभी वकील शाह के घर गए थे और उससे नाराज होकर झूमा-झटकी करते हुए मार-पीट की थी और बोला कि पंचनामे पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किया सुबह जाकर हस्ताक्षर कर देना वरना हमें मुंह मत दिखाना मर जाना। इस बात से दुखी होकर वकील शाह ने घर में रखे खेत में कीड़े मारने की सल्फास की दवाई उन्हेल स्थित ईदगाह मस्जिद में जाकर पीली इसके बाद वकील शाह को उपचार के लिए उज्जैन के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उसकी रात 8:30 बजे मौत हो गई।

उपचार के दौरान ही वकील शाह ने माधव नगर थाना उज्जैन को बयान दर्ज कराया था और मीडिया को भी बयान में बताया था कि इन लोगों ने मुझे प्रताड़ित किया हैं इसी वजह से मैंने यह कदम उठाया हैं।पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में यासीन शाह, मोहसिन शाह, उस्मान शाह, आबिद शाह, जाकिर शाह, अल्फेज शाह, एवं साहिल शाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है आरोपी तभी से फरार बताए जाते हैं। उधर मृतक वकील शाह के पुत्र ने बताया कि आरोपियों में 2 लोगों का नाम नहीं जोड़ा गया हैं!