

Theft in Jain Temple : मनावर के दिगंबर जैन मंदिर में 20 किलो चांदी और दान पेटी की चोरी!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : मनावर की चैतन्य धाम कॉलोनी स्थित नवनिर्मित महावीर जिनालय दिगंबर जैन मंदिर में मध्य रात्रि चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर चांदी के 20 किलो बर्तन, छत्र और दान पेटी चुराकर ले गए। चोरी करते हुए तीन युवक सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहे है। सुबह जब पुजारी की पत्नी मंदिर खोलने पहुंची, तब चोरी का पता चला। मंदिर के ट्रस्टी राकेश जैन ने चोरी की सूचना मिलने पर मनावर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डॉग स्क्वायड एवं फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश मंदिर के ताले और दरवाजा तोड़ कर मंदिर में घुसते हुए साफ़ साफ़ दिखाई दे रहे है।बट्रस्टी राकेश जैन द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया कि शांति धारा के 4 किलो वजनी कलश, चांदी के 12 कलश वजन करीब 2 किलो 400 ग्राम, चांदी का घड़ा, चांदी के यंत्र वजन करीब 4 किलो 500 ग्राम, चांदी के तीन मुकुट वजन 500 ग्राम, चांदी की अष्ट प्रातिहार्य वजन 2 किलो, दो चंवर व एक छत्र वजन 500 ग्राम, एक चांदी की घंटी, एक पांडुक शीला जिसका वजन करीब 9 किलो है। बदमाशों ने कुल 20 किलो चांदी के एवं गुप्त दान पात्र चुराकर ले गए। दान पात्र में पिछले छः माह की दान राशि जमा थी।
चोरी हुए चांदी के बर्तनों की अनुमानित लागत 15 से 16 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अनु बेनीवाल, टीआई ईश्वर चौहान, डाग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आदि ने मौक़ा मुआयना कर जिले के सभी थानों कों सूचना भेज दी।