Theft in the Temple : चोरों ने फिर हनुमान मंदिर को निशाना बनाया

635

Indore : चोरों ने बीती रात सांवेर के पाताल विजय उलटे हनुमान मंदिर में चोरी की। मध्य रात 3 चोर मंदिर के चैनल गेट के ताले को तोड़कर अंदर घुसे और मंदिर की दान पेटी, हनुमान जी के ऊपर से उनके आभूषण और मंदिर की अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

मंदिर के शासकीय पुजारी पंडित नवीन व्यास ने बताया कि मंदिर को रात 10 बजे बंद करने के बाद प्रतिदिन की तरह में और मंदिर के सेवक मनोज शर्मा सुबह 7 बजे जैसे ही मंदिर पहुंचे, तो पाया कि मंदिर के मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए थे। तुरंत मंदिर से जुड़े ट्रस्टियों को इस बात से अवगत कराया गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची। उन्होंने बताया कि 25 से 30 हजार रुपए क़ीमत के आभूषण व दान पेटी में भी लाखों रुपए (अनुमानित) लेकर गए। क्योंकि, मंदिर की दानपेटी पिछले 2 साल से नहीं खुली है और इस बीच मंदिर में दो बड़े आयोजन भी हुए। इसलिए दान पेटी की राशि भी लाखों में मानी जा सकती है।

चोरों ने टॉमी का इस्तेमाल कर ताले तोड़े। गौरतलब है कि इस मंदिर पर 2 बार पहले भी चोरी हुई है। इसके पहले भी चोरों ने मंदिर की दानपेटी को ही निशाना बनाया था। मंदिर में लगे CCTV कैमरे व DVR भी साथ ले गए थे। उस समय भी करीब 3 से 4 लाख रुपए दान पेटी में थे। पिछले कई सालों से दानपेटी नहीं खुली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इंदौर से डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट टीम को भी बुलाया। इसके बाद बारीकी से जांच कर फ़िंगर प्रिंट अधिकारी रीना दुबे ने मौके से फिंगर प्रिंट लेकर इंदौर रवाना हुए। सांवेर SDOP पंकज दीक्षित, तहसीलदार तपिश पांडे, नगर परिषद CMO चुन्नीलाल जूनवाल और SI दिनेश आवासिया भी मौजूद थे।