Theft of Rs 2.21 Lacs : बैंक में रुपए जमा करने पहुंचे व्यक्ति के बैग से 2.21 लाख रुपए की चोरी, FIR दर्ज!

814

Theft of Rs 2.21 Lacs : बैंक में रुपए जमा करने पहुंचे व्यक्ति के बैग से 2.21 लाख रुपए की चोरी, FIR दर्ज!

Ratlam : सोमवार को शहर के स्टेशन रोड पुलिस थाना अंतर्गत 1 व्यक्ति के बैग में रखे 2 लाख 21 हजार से अधिक रुपए चोरी का मामला सामने आया हैं। फरियादी के साथ घटना तब हुई जब वह निजी बैंक के काउंटर पर रुपए जमा कराने के लिए लाइन में खड़ा था।

पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की हैं।

स्टेशन रोड पुलिस थाना में फरियादी उत्सव पिता गजेन्द्र ओझा निवासी अलकापुरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। पुलिस के मुताबिक फरियादी उत्सव ओझा ने बताया कि वह सीएमसी इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी में एटीएम केश लोडिंग एवं केश पिकअप का काम करता हैं।

सोमवार की शाम वह एवीएम फायनेंस लिमिटेड फ्रीगंज से 2 लाख 21 हजार 280 रुपए की नगदी एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए पहुंचा था। फरियादी के मुताबिक उक्त रुपए लेकर जब वह स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक पर जमा कराने पहुंचा तब बैग को देखा तो उसमें नगदी रखी हुई थी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह रुपए जमा कराने के लिए बैंक में काउंटर के सामने बैग लेकर कतार में खड़ा था। कतार में उसके आगे कुछ लोग और इंतजार कर रहे थे। वह अपने नंबर का इंतजार कर रहा था।

बातचीत के दौरान उसने बैग को देखा तो उसमें रखे रुपए सहित कंपनी का आइडियंटी कार्ड नदारद मिला। रुपए कब और कैसे बैग से गायब हो गए खुद उसे भी पता नहीं चल सका। बैग को पूरी तरह देखा लेकिन उसमें रुपए नहीं मिले। आसपास तलाश भी की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। बाद में फरियादी ने थाने पहुंच पुलिस को घटना से अवगत कराया। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने फरियादी उत्सव ओझा की रिपोर्ट पर 2 लाख 21 हजार 280 रुपए की चोरी का मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 में दर्ज किया हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी
मामले की जांच कर रहें हैं। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना की जांच-पड़ताल जारी हैं।

उपनिरीक्षक प्रेमसिंह हटीला
थाना स्टेशन रोड!