फिर एक मां ने अपना लाल गंवाया, 7 वर्षीय बालक सीवर लाइन के लिए खोदे गड्ढे में गिरा, मौत

626
Pain In Suicide Note
Suicide

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर में मां के साथ ननिहाल में आयोजित मान के कार्यक्रम में शामिल होने आये 7 वर्षीय बालक की सीवर लाइन के 20 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक पंवार पिता पप्पू पंवार उम्र 7 वर्ष निवासी बेटमा अपनी मां पूजा पंवार के साथ मान के कार्यक्रम में शामिल होने तिलकेश्वर बस्ती में रहने वाले नाना के घर आया था।

भूखी माता रोड़ पर दोस्तों के साथ खेलते समय वह सीवर लाइन के 20 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में फ़िसल कर डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

अभिषेक के परिजनों ने बताया कि गहरे गड्ढे के आसपास मिट्टी का ढेर था जिसे सिर्फ कपड़ा बांध कर छुपा दिया गया था। इस कारण बच्चों को समझ नहीं आया कि कपड़े के पीछे गहरा गड्ढा हो सकता है।

मिट्टी के ढेर पर चढ़ते ही अभिषेक फिसलकर गहरे गड्ढे में गिरा जिसमें पानी भरा था। साथी बच्चों ने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया।

वहां मौजूद सागर, राजेश और अर्जुन पानी से भरे गड्ढे में कूदे और अभिषेक को निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

परिजनों ने बताया कि बालक के पिता ड्रायवरी का कार्य करते हैं। महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

बताया गया है कि यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कंपनी कर्मचारियों द्वारा बेतरतीब छोड़ दिए गए गड्ढे के कारण एक युवा अधिवक्ता की दुखद मौत हो गई थी।