मंदिर का मसला सुलझाने को लेकर बारी गांव में बवाल, केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर पहुंचे SDM और नायब तहसीलदार से बदसलूकी

223

मंदिर का मसला सुलझाने को लेकर बारी गांव में बवाल, केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर पहुंचे SDM और नायब तहसीलदार से बदसलूकी

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर। छतरपुर जिले में गढ़ीमलहरा थाने के बारी गांव में स्थित रामलला सरकार मंदिर के मसले को सुलझाने को लेकर शनिवार को बवाल हो गया। टीकमगढ़-छतरपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार की गांव में लगी जनचौपाल में शिकायत आने पर सांसद ने मौके पर मौजूद छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर को निर्देशित किया था जिससे एसडीएम श्री राठौर और नायब तहसीलदार इंदू गौड़ वहां गई थी। इस दौरान दोनों अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर दी गई। जिससे उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर दो लोगों को पकड़ लिया जबकि एक भाग निकला। पकड़े गए लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए गढ़ीमलहरा थाने ले गई और मुकदमा दर्ज कर दिया।

IMG 20250419 WA0135

बारी गाँव में शनिवार को लगी केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार की जन चौपाल में ग्रामीणों ने रामराजा सरकार मंदिर पर कब्जे की शिकायत की। चौपाल में शिकायत मिलने पर मंत्री वीरेंद्र कुमार ने छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर को मंदिर में मामले को सुलझाने के लिए निर्देशित किया। जिससे सुबह करीब साढ़े 11 बजे छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर, नायब तहसीलदार इंदु सिंह गौड़, आरआई अखिलेश बबेले, पटवारी के साथ मंदिर पहुंच गए। मंदिर में अधिकारियों की वहां मौजूद लोगों से बहस हो गई। एसडीएम से बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया मे भी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में मंदिर में पहुंचे एसडीएम से यह कहा गया कि आप चमड़े का बेल्ट पहन के मंदिर के अंदर आए हैं तो एसडीएम ने कहा कि मुझे धर्म का ज्ञान मत दो। आरोप है कि मंदिर पर कब्जा किए अमित साहू कबरई, वीरेंद्र कुशवाहा और कृष्णकांत कुशवाहा ने नायब तहसीलदार को धक्का दे दिया जबकि एसडीएम अखिल राठौर को धकियाते हुए खींचा।

विवाद गरमाने पर एसडीएम ने गढ़ी मलहरा थाने की पुलिस को खबर कर दी जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर में ताला लगाकर उसे प्रशासन के कब्जे में दे दिया। इसके साथ ही पुलिस ने अधिकारियों से बदसलूकी कर रहे अमित साहू और वीरेंद्र कुशवाहा को पकड़ लिया जबकि कृष्णकांत मौके से भाग निकला।

वही मंदिर में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाए कि मंदिर में आई प्रशासनिक और पुलिस टीम के द्वारा मंदिर के कैमरे तोड़ दिए गए और मंदिर में ताला जड़ दिया गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 *●पुलिस में मामला दर्ज…* 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस दो लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह का कहना है कि फरियादी तहसीलदार की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि बारी गांव में मंदिर को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है, जिसे सुलझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा अधिकारियों से अभद्रता किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।

 *●एसडीएम का कहना है* 

छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि बारी गांव में सांसद की जनचौपाल में शिकायत आई थी कि गांव के रामलला सरकार मंदिर पर दबंगों ने कब्ज़ा कर रखा है। वे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। जिससे गांव वाले दर्शन करने मंदिर नहीं जा पाते। इसलिए वे जांच करने गए थे जिससे उनसे विवाद किया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर से लगी 29 एकड़ भूमि रोड से लगी है। उन्होंने 22 साल बाद मंदिर को गांव वालों के लिए खोल दिया है।