मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुएं में तीन युवकों की लाश मिलने से मचा हड़कंप

908
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

राजगढ़। मध्य प्रदेश में कुएं में तीन युवकों की लाश मिलने से  हड़कंप मचा . गाँव इस घटना से गमगीन हो रहा है . राजगढ़ जिले के माना ग्राम में एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां के कुरावर थाना अंतर्गत ग्राम माना में कुए से निकाले गए हैं. तीनों युवक दलित समाज से बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में ले लिया है. हालांकि, अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है..