विशालकाय मगरमच्छ के मिलने से मचा हड़कंप, लोग दहशत में,वन विभाग ने रेस्क्यू कर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा..
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर जिले के बड़ामलहरा वन परिक्षेत्रांतर्गत भेलदा में विशालकाय मगरमच्छ निकालकर सामने आया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसे रविवार की दोपहर बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया है। जहां वन विभाग द्वारा करीब 4 घंटे किए गए रेस्क्यू के बाद उसे बान सुजारा बांध में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम भेलदा में बीती रात को करीब 10 बजे भेलदा के किसान अपने खेतों में टै्रक्टर से जुताई कर रहे थे उसी दौरान कुछ किसान राजाघाट नाले के आसपास बैठे हुये थे। उसी समय नाले से जानवर जैसे चलने की आवाज आई तो किसानों उस आहट को सुनकर दवे पांव नाले में देखा जहां विशाल मगरमच्छ घूम रहा था। ग्रामीणों ने रात में वन विभाग को सूचना दी। सूचना लगते ही वन विभाग का स्थानीय अमला रात में पहुंचा और 2 घंटे तक सर्चिंग की परंतु जब मगरमच्छ नहीं मिला तो अमला बापिस लौट गया। सुबह पुन: भगवां, घुवारा एवं बड़ामलहरा का स्टाफ पहुंचा और समिति एवं सुरक्षाकर्मियों के सदस्यों की मदद से नाला के आसपास सर्चिंग की गयी। करीब साढ़े 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने करीब 8 फिट 02 इंच का विशालकाय मगरमच्छ पकड़ लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं वन परिक्षेत्राधिकारी राजेंद्र पस्तौर की मौजूदगी में मगरमच्छ को बान सुजारा बांध में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
रेस्क्यू टीम में वन परिक्षेत्राधिकारी राजेंद्र पस्तोर, डिप्टी रेंजर संतोष कोंदर, वन रक्षक चंद्रकाश रेैकवार, सुंदरम पाठक, अनुपम विश्वकर्मा, भागीरथर रैकवार, गोकल शुक्ला, संतोष प्रजापति, आशीष अरजरिया एवं सुरक्षा श्रमिक एवं समिति मौजूद रहे।