न्यूजीलैंड सीरीज में दिख सकते हैं ये बदलाव
मुंबई: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत की युवा टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने उतरी थी। इस सीरीज के लिए भारत के टी20 स्क्वॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिनका अब अगली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
श्रीलंका सीरीज में जहां कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले, वहीं कई लचर प्रदर्शन भी सामने आए। इस सीरीज में अपना टी20 डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने तीनों मैचों में कुछ खास प्रभावित नहीं किया। इसके अलावा पहला मैच खेलने वाले संजू सैमसन ने बल्ले से निराश किया और वह चोटिल भी हो गए। वहीं पिछले साल जबसे चोटिल होने के बाद वापस लौटे हर्षल पटेल ने लगातार निराश किया है। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उनकी खूब पिटाई हुई थी। यही कारण है कि अब साफ-साफ लगने लगा है कि इन तीन खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वॉड से छुट्टी हो सकती है।
संजू सैमसन के लिए राहुल त्रिपाठी बने मुश्किल
इस सूची में सबसे बड़ा नाम है संजू सैमसन का जो पहला टी20 खेले थे लेकिन उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया था। इसके बाद फील्डिंग के दौरान वह चोटिल भी हो गए थे और बाकी के दो मैचों से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में आए राहुल त्रिपाठी ने एक शानदार अप्रोच दिखाया। दूसरे मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों पर 35 रन बनाकर अपने तेवर दुनिया को दिखाए। त्रिपाठी को करीब 5-6 सीरीज में भारतीय टीम के साथ ट्रैवल करने के बाद मौका मिला। अब अटकलें ऐसी हैं कि आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में संजू सैमसन की छुट्टी हो सकती है और राहुल त्रिपाठी टीम में बने रहे सकते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि श्रेयस अय्यर की अभी टीम में वापसी होनी है।