Thief Gang Caught from Haryana : 20 लाख की चोरी के आरोपी को हरियाणा से पकड़ा!

वारदात से जुड़े 2 आरोपी फरार, इस गिरोह ने कई राज्यों में चोरियां की!

454

Thief Gang Caught from Haryana : 20 लाख की चोरी के आरोपी को हरियाणा से पकड़ा!

इंदौर। ट्रेवल्स संचालक के यहां हुई 20 लाख के सामान की चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को पकड़ा है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टोल से निकली कार के आधार पर हरियाणा से पकड़ाए इस बदमाश ने अपने साथियों के नाम बताए। उसने बताया कि उनका गिरोह किन राज्यों में सक्रिय हैं। दो फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

अंकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अनूप नगर में कार्तिक खंडेलवाल के यहां वारदात की थी। 27 अक्टूबर को सफेद रंग की कार से बदमाश रेकी करके पहुंचे और 25 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आरोपी सोने की चेन, डायमंड की ब्रेसलेट,सोने की अंगूठी, डायमंड का मंगल सूत्र, दो जोड़ गोल्ड की ईयर रिंग, सोने की रिंग सहित अन्य डायमंड के सेट और लाखों रुपए केश लेकर फरार हो गए थे। कार्तिक खंडेलवाल ने संदिग्ध कार के फुटेज खुद पुलिस को सौंपे थे।

इसी कार की लोकेशन लेकर हरियाणा के अंकित सोनी ग्राम खेड़ी तलवाना महेंद्रगढ़ (हरियाणा) को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। अंकित के दो साथी फरार हैं। अंकित के पकड़ाने के बाद उन्होंने अपने ठिकाने भी बदल दिए। ये गिरोह कई राज्यों में वारदात कर चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे हाईवे के ढाबे और धार्मिक स्थलों को अपना ठिकाना बनाते हैं। एमआईजी पुलिस अब दो साथियों को लेकर हरियाणा, गुड़गांव और दिल्ली में छानबीन करेगी। आरोपी पहले भी कई बार तेलांगना, गुजरात व राजस्थान में चोरी के मामलों में पकड़े गए हैं।