तीसरा चरण मौन,शुरू चौथे चरण का शोर …

379

तीसरा चरण मौन,शुरू चौथे चरण का शोर …

पूरे देश की तरह मध्यप्रदेश में भी तीसरे चरण का मौन छा गया है। अब चौथे चरण का शोर शुरू हो गया है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 5 मई को शाम छह बजे ख़त्म हो गया। मध्यप्रदेश की 9 लोकसभाओं में रैलियों और सभाओं का शोर थमा, तो चौथे चरण की 8 लोकसभाओं में शोर बढने ने आहट दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। तो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भी 6 मई को मध्यप्रदेश में दस्तक दे रहे हैं। तीसरे चरण में मुरैना, ग्वालियर, बैतूल, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और भिंड में 7 मई को मतदान है। तो मध्यप्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर, खंडवा और खरगोन लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को मतदान है। तीसरे चरण की नौ लोकसभा सीटों पर अब प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई 2024 को खरगौन व धार जिले में सभाओं करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान खरगौन व धार जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी प्रातः 10.30 बजे मेला ग्राउण्ड खरगोन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.15 बजे धार जिले के पी.जी. कॉलेज ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। तो अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार, 6 मई, 2024 को दोपहर 12 बजे अलीराजपुर जिले के जोबट में और अपरान्ह 3 बजे खरगौन जिले के सैगांव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के चुनाव में शामिल आठ सीटों पर 74 उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापस लेने के अंतिम दिन 16 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए थे। इंदौर लोकसभा में कांग्रेस के अक्षय कांति बम समेत नौ अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया था। अब देवास और मंदसौर में आठ-आठ, उज्जैन में नौ, रतलाम में 12, धार में सात, इंदौर में 14, खरगोन में पांच और खंडवा में 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

तो अब प्रदेश के सभी दिग्गज मालवा-निमाड़ की आठ लोकसभा सीटों पर अपने हुनर का जादू बिखेरेंगे। मतदाताओं के दिलों को छूकर अपना बनाने की कोशिश करेंगे। तो मध्य-प्रदेश पर राष्ट्रीय नेताओं की नजर भी है। नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बाद कई बड़े चेहरे मालवा-निमाड़ की धरती पर अपने कदम रखेंगे। चौथा चरण के मौन में तब्दील होने तक शोर चरम पर पहुंच चुका होगा…।