खतरे की तीसरी लहर: इंदौर में कोरोना का आंकड़ा 600 पार

807

इंदौर: इंदौर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इंदौर में आज तो आंकड़ा 600 पार कर गया।
जहां कल 584 नए मामले आए थे वही आज यह मामले पढ़कर 618 हो गए हैं।

WhatsApp Image 2022 01 08 at 8.03.29 AM

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2221 हो गई है।

कुल मिलाकर इंदौर में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए शासन और प्रशासन अपने स्तर पर सभी संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब यह समय आ गया है जब लोगों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।