
This Auto Driver Took Saif Away : घायल सैफ अली जिस ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे, उसे नहीं पता था कि कौन है घायल?
Mumbai : फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा हर मामला अब खबरों में छाया है। एक समाचार चैनल में उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर को भी खोज लिया, जो सैफ अली को रात 3 बजे गंभीर घायल हालत में लीलावती अस्पताल लेकर गया था। उसे तब नहीं पता था कि जिसे वह लेकर जा रहा है, वो सैफ अली खान जैसा बड़ा अभिनेता है। उसने तो घायल सैफ को अस्पताल पहुंचाने के पैसे भी नहीं लिए।
पुलिस अभी तक 40-45 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले की जांच जारी है। सैफ फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि वह बेटे तैमूर के साथ ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे, तब खून बह रहा था। वे कार ड्राइव करने की हालत में नहीं थे।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर का भजनसिंह राणा ने एक न्यूज चैनल को बताया कि जैसे ही सैफ अली खान गाड़ी में बैठे, उनका पहला सवाल था ‘कितना टाइम लगेगा?’ उस दिन क्या हुआ उसने यह बताते हुए कहा कि मैं तेजी से जा रहा था रहा था। अचानक मुझे गेट से आवाज सुनाई दी। एक औरत मेन गेट से दौड़ते हुए मेरे पास आई, वह हेल्प के लिए चिल्ला रही थी और कह रही थी कि रिक्शा रोको।
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि शुरू में, मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान है। मैंने इसे एक नॉर्मल मारपीट का केस समझा। उन्होंने बताया कि सैफ चलकर खुद ही ऑटो में आकर बैठे। भजन सिंह ने कहा कि वे सैफ अली खान खुद चलकर मेरे पास आए और ऑटो में बैठ गए। वे घायल में थे. उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक और पर्सन था।
ऑटो ड्राइवर ने आगे कहा कि ऑटो में बैठते ही सैफ अली खान ने मुझसे पूछा ‘कितना टाइम लगेगा? वो आपस में बात कर रहे थे कि लीलावती चले या होली फैमिली। फिर उन्होंने लीलावती लेकर जाने को कहा। हम 8 से 10 मिनट में पहुंच गए। सैफ की गर्दन और पीठ से खून बह रहा था और इतना खून बह गया था कि उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था। मैंने किराया भी नहीं लिया। मुझे खुशी है कि मैं उस समय उनकी मदद कर सका।