इस साल का पहला सूर्य ग्रहण: कितना शुभ- कितना अशुभ!

774

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण: कितना शुभ- कितना अशुभ!

ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद तिवारी

Bhopal: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण एक बड़ी खगोलीय घटना होती है हालांकि इसे शुभ नहीं माना जाता.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब भी राहु सूर्य के साथ होता है तो वह सूर्य को ग्रस्त लेता है लेकिन खगोलीय रूप में इसकी अपनी महत्ता होती है. जब भी ग्रहण पड़ता है तब गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

हालांकि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा जिसके चलते सूतक काल की मान्यता नहीं होगी परंतु भारत के किसी भी हिस्से में यह नजर नहीं आएगा। यह केवल दक्षिण अमेरिका के दक्षिण पश्चिमी हिस्से प्रशांत महासागर,अंटार्कटिका और अटलांटिक क्षेत्र में दिखाई देगा. भारत में यह ग्रहण नहीं दिखने के कारण भारत पर सूतक काल किसी भी रूप में प्रभावी नहीं होगा।