जो कानून को नहीं मानते, उनको इस देश में रहने का अधिकार नही- कमल पटेल

1142

जो कानून को नहीं मानते, उनको इस देश में रहने का अधिकार नही- कमल पटेल

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतिक एहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर खरगोन पहुंचे मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बयान देते हुए कहा कि पुलिस पर हमला किया और जिनका एनकाउंटर हुआ वो सही है लेकिन जिनकी हत्या हुई है वो गलत है। लेकिन जो समाज के लिए खतरा है, जो समाज को नहीं मानते, देश के कानून को नहीं मानते,उनको इस देश में रहने का अधिकार नही है। यह मानवता के लिए खतरा है जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही होगी। उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है, उनको सजा मिलेगी।

पीसीसी चीफ कमलनाथ के सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए है, इनके सब माई बाप मर गए। इनका यह वोट बैंक है,अब इन्हें तकलीफ हो रही है। जब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मार मार के भगाया जा रहा था तब एक भी कांग्रेसी ने क्या स्टेटमेंट दिया था।

हमारे देश में हमारे लोगों को मार मार कर भगाया गया तब इनको तकलीफ नहीं हुई, तब हम सड़को पर आते थे और अब देशद्रोही, हत्यारे, बदमाश, गुंडों का सफाया हो रहा है तो इन्हें तकलीफ हो रही है। तो समझ जाओ कांग्रेस किसके साथ है गुंडों के साथ है कि देशद्रोहियों के साथ है। हमारे लिए पहले देश, फिर समाज, फिर पार्टी, इनके लिए कुछ नहीं सिर्फ कुर्सी और तो और गांधी भी नकली है। इनके लिए केवल एक परिवार है जिसके लिए पूरे देश को बर्बाद कर दिया है।

खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल स्थानीय राधा कुंज परिसर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परसराम चौहान के नर्सिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने और जिले के अधिकारियों की बैठक लेने आज खरगोन पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर मौजूद थे।

बाईट 01- कमल पटेल कृषि और प्रभारी मंत्री खरगोन