Threat in Vikas Yatra : विकास यात्रा में लोगों को पूर्व MLA ने धमकाया!

लोगों को तू तुकारे से बोले, सुनिए वीडियो में MLA ने कौनसी भाषा बोली!

1722

Threat in Vikas Yatra : विकास यात्रा में लोगों को पूर्व MLA ने धमकाया!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम कजरोटा में विकास यात्रा के दौरान पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने वहां के लोगों का धमकाया। उनका धमकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

इन दिनों धार जिले में विधानसभा स्तर पर विकास यात्रा निकल रही है। रविवार को विकास यात्रा ग्राम कजरोटा पहुंची जहां नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना में कजरोटा सहित आसपास के गांवों को शामिल नहीं करने से नाराज लोगों ने यात्रा का विरोध कर दिया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान लोगों ने यात्रा का विरोध कर दिया।

ऐसे में पूर्व विधायक भूरिया और लोगों के बीच बहस भी हुई। मंच से ही पूर्व विधायक भूरिया लोगों को पंडाल में बुलाते नजर आए और कहा कि पांच साल में एक रुपया नहीं दिया। अब सुन हमने क्या-क्या किया देखो। इस बीच एक व्यक्ति यह कहता सुनाई देता है कि सीएम ने यहां पर आकर घोषणा की थी। इस बीच व्यक्ति की बात काटते हुए पूर्व भाजपा विधायक भूरिया कहते दिखाई देते हैं कि ‘पक्का करेंगे, पर तेरे कहने से नहीं करेंगे! तुम बैठ जाओ … मैं बोल रहा हूं तू बैठ जा उसी में भलाई है।’

विकास यात्रा नहीं विवाद यात्रा

सरदारपुर के कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने इस विकास यात्रा को विवाद यात्रा बताते हुए कहा कि पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने जो झूठे भूमिपूजन कजरोटा में किए उस काम की जब जनता ने याद दिलाती, तो वे जनता का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे। ये सरदारपुर की जनता का अपमान है। ये विकास यात्रा नहीं एक तरह से विवाद यात्रा बनकर रह गई है।