Threat of Sextortion : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले को शाजापुर से पकड़ा!

जानिए, क्या है पूरा मामला और आरोपी कैसे पकड़ाया!

970
Threat of Sextortion : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले को शाजापुर से पकड़ा!

Threat of Sextortion : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले को शाजापुर से पकड़ा!

Indore : सेक्सटॉर्शन की मंशा से कॉलेज की छात्राओं को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले बदमाश को परदेशीपुरा पुलिस ने शाजापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ‘एआई इंहेसर’ एप का इस्तेमाल कर लड़कियों के डीप फेक फोटो बनाकर उन्हें इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी देता था।

जोन-दो के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, परदेशीपुरा थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी युवक ने उसकी आईडी हासिल कर फोटो और वीडियो इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किए हैं। इसके बाद 24 अप्रैल को युवक धमकी देने लगा कि मेरे पास तुम्हारे ओर भी फोटो, वीडियो हैं। युवक की मंशा सेक्सटॉर्शन की थी।

दूसरे दिन युवक में मेरे रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज किया। उसमें लिखा कि अगर मेरा मैसेज देखकर इसे ब्लॉक किया या अनदेखा किया, तो तुम्हारे फोटो वीडियो वायरल कर दूंगा। दूसरे दिन फिर युवक ने मैसेज किया। इसमें लिखा कि तुम्हारे पास आज तक का समय है, कल से मेरा समय शुरू होगा। युवक के मैसेज छात्रा ने अपने परिजनों को बताए। परिजनों के साथ वह थाने पहुंची और पूरी जानकारी दी।

साइबर टीम ने पता किया, फिर शाजापुर से पकड़ा
पुलिस ने आरोपी का पता लगाने साइबर टीम की मदद ली। साइबर टीम से मिली जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम शाजापुर रवाना हुई। टीम ने यहां से जिला प्रशासन के लेखा विभाग में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर यश पिता कमलेश भावसार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी एआई इंहेसर एप का इस्तेमाल कर लड़कियों के डीप फेक फोटो बनाकर उन्हें इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी देता था।

आरोपी ने बताया कि उसके मैसेज पढ़कर कई युवतियों को वह अपना शिकार बना चुका है। ऑफिस में कम्प्यूटर का काम करने के दौरान फ्री समय में वह फेसबुक, इंस्टाग्राम से युवतियों के मोबाइल नंबर और आईडी हासिल कर लेता था।