Threat to Bomb Two Schools : इंदौर के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कैम्पस की जांच!

200

Threat to Bomb Two Schools : इंदौर के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कैम्पस की जांच!

शुरुआती जांच में पुलिस को स्कूल के ही छात्रों पर संदेह!

Indore : शहर के दो स्कूलों न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (एनडीपीएस) और इंदौर पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस घटना से हड़कंप मच गया। यह धमकी अज्ञात ईमेल से दी गई। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों स्कूलों के कैंपस को खाली करवा दिया गया।

खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को मंगलवार सुबह 5.59 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली। राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में सुबह करीब 9.30 बजे स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया। कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया। दोनों स्कूलों में 5 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।

WhatsApp Image 2025 02 04 at 15.02.59

पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला

राजेंद्र नगर थाना टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक दोनों स्कूलों से सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गया था। छात्रों में अफरा तफरी मची थी। पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और हर जगह की तलाशी ली। वहां जांच में कुछ नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडु से आया है।

टीआई के मुताबिक, ई-मेल फर्जी लग रहा है। बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम मौके पर जांच कर रही है। पूरे थाने के 20 से ज्यादा जवान चेकिंग कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से फर्जी ई-मेल लग रहा है। इसे भेजने वाले का पता लगा रहे हैं। बच्चों और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है।

इस घटना को स्कूल प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। दोनों स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया। स्कूलों में प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और छात्रों और स्टाफ को सतर्क रहने के लिए कहा गया। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। परिजन अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं।