Threat to Dalit Woman President : दलित महिला जनपद अध्यक्ष को धमकी ‘मेरे सामने कुर्सी पर मत बैठो, तुम्हारी औकात नहीं है!’

155
Threat to Dalit Woman President

Threat to Dalit Woman President : दलित महिला जनपद अध्यक्ष को धमकी ‘मेरे सामने कुर्सी पर मत बैठो, तुम्हारी औकात नहीं है!’

तुलसा अनुरागी ने एसपी को जनपद उपाध्यक्ष अमित बाजपेई की शिकायत की!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chatarpur : जिले की गौरिहार जनपद में महिला अध्यक्ष तुलसा अनुरागी ने छतरपुर एसपी को शिकायती आवेदन दिया है। महिला अध्यक्ष ने जनपद के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अमित बाजपेई पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का आरोप है कि वह गौरीहर जनपद में अध्यक्ष हैं, बावजूद इसके उसे कुर्सी पर नहीं बैठने दिया जाता। उन्हें अपमानित करते हुए कई बार गाली-गलौच की जाती है। अमित बाजपेई ने गुप्तांग ने मिर्ची डालने तक की धमकी दे दी। इसके बाद पीड़ित महिला पति के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।

Also Read: Fine & Warrant on IAS : लैपटॉप जब्ती मामले में 8 साल बाद IAS पर एक हजार रुपए जुर्माना, वारंट भी जारी! 

छतरपुर जिले के गौरिहार में तुलसा अनुरागी महिला अध्यक्ष और अमित बाजपेई जनपद उपाध्यक्ष है। तुलसा अनुरागी का आरोप है कि अमित लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। जब वे कार्यालय में कुर्सी पर बैठती हूं, तो उन्हें और उनके पति को अपमानित करते हैं। कई बार गाली-गलौच भी कर चुका हैं। उसने मेरे गुप्तांग में मिर्ची डालने तक की धमकी दी। तुलसा अनुरागी ने बताया कि अमित का रसूख इतना है कि उसने मुझसे 25 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर जनपद पंचायत चलाना है, मुझे इतने पैसे देने होंगे वरना जान से मार दूंगा।

दलित महिला अध्यक्ष का आरोप है कि अमित बाजपेई जनपद के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि जनपद पंचायत में आने वाली राशि उनके हिसाब से उपयोग की जाए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने लिए लगभग 10 लाख रुपए का ऑफिस भी जनपद के पैसे से बनवाया। जबकि, उपाध्यक्ष का अलग से कहीं पर भी कोई ऑफिस का प्रावधान ही नहीं है।

Also Read: India Closed Today : आरक्षण के मुद्दे पर दलित और आदिवासी संगठनों का आह्वान, आज भारत बंद! 

बीजेपी समर्थित अध्यक्ष है तुलसा अनुरागी

तुलसा अनुरागी बीजेपी समर्थित जनपद अध्यक्ष है। ऐसे में एक दलित महिला नेत्री अपने ही जनपद के उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में आवेदन देना न सिर्फ बीजेपी पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह एक दलित महिला नेत्री बीजेपी शासन में मानसिक तनाव झेल रही है।

मामले की गंभीरता से जांच

छतरपुर के SP अगम जैन ने इस मामले में बताया कि गौरिहार की महिला अध्यक्ष का आवेदन आया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।