Threat to PM : मोदी को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल

धमकी भरे ईमेल में 20 किलो RDX से मारने की साजिश की जानकारी

1142

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। खुफिया सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है। ईमेल करने वाले ने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है, जिससे इस षड्यंत्र का पर्दाफाश न हो सके।

प्रधानमंत्री मोदी को मारने के लिए 20 स्लीपर सेल तैयार हैं। इनके पास कुल 20 किलो आरडीएक्स (RDX) है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, PM मोदी को 20 किलो RDX से मारने की साजिश स्लीपर सेल के जरिए रची जा रही थी। सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं कि मोदी को मारने की साजिश के संबंध में जो ईमेल मिला है उसका स्रोत क्या है! एजेंसियों का कहना है कि अपने नापाक मकसद को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों ने 20 स्लीपर सेल का गठन किया है।

ईमेल के मुताबिक हमले की योजना तैयार हो चुकी है। मेल में कहा गया है कि मेल लिखने वाले के अनेक आतंकियों से भी संबंध है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने धमकी भरा ई-मेल खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भेज दिया है। जिस मेल आईडी से मेल आया है उसकी गहन जांच जारी है। ईमेल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की मुंबई शाखा को आया है।