Threatened to Kill : ‘घाव एक ही करेंगे, पर सटीक करेंगे’ ये धमकी देने वाले पकड़ाए!
Indore : हीरा नगर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का बदला लेने के लिए कपड़ा व्यापारी की हत्या करने वाले फरार दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले सुखलिया में कपड़ा व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को 7 आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं फरार चल रहे दोनो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा।
दो साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड का बदला लेने के लिए बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी निखिल खलसे की तीन दिन पहले बेरहमी से हत्या कर दी थी।आरोपियों ने चाकुओं से कई वार किए थे। दो साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद आरोपियों की मदद की शंका में इस हत्या को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि इन बदमाशों ने ये हत्या बकायदा सूचना देकर की थी। किसी गवाही मामले में हुई इस हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हत्या को स्वीकार करते हुए, दूसरे गवाहों को भी धमकाया था।
हत्या के पहले बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर धमकाते हुए कई वीडियो भी पोस्ट किए थे जिसमें आरोपियों ने लिखा था ‘मेरा मकसद सिर्फ एक बदला है न’ वही दूसरे वीडियो में आरोपी ने लिखा ‘परिणाम की चिंता हम नहीं करते, घाव एक ही करेंगे पर सटीक करेंगे!’
इंस्टाग्राम से हत्या का राज खुला
पूरे मामले में हीरानगर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, विशु उर्फ विशाल और रोहित सिंह धनगर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी और सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ा है। अब इन दोनों आरोपियों से हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है दोनों ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी है। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने दोनों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम रखा था।