शादी के 14 साल बाद भी संतान नहीं होने पर तलाक और दूसरी शादी की धमकी से आहत 35 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

सुसाइड नोट में डॉक्टर पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

487

शादी के 14 साल बाद भी संतान नहीं होने पर तलाक और दूसरी शादी की धमकी से आहत 35 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

 

भोपाल: राजधानी के अयोध्यानगर बायपास स्थित तिरुपति एमएल हाइराइज सोसायटी में बुधवार शाम एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका किरण मीणा (35) ने आत्महत्या से पहले विस्तृत सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें पति, देवर, मां, तीन ननदों और पति की महिला मित्र सहित कई परिजन को प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

*शादी के 14 साल बाद भी संतान न होने पर प्रताड़ना का आरोप*

पुलिस के अनुसार किरण की शादी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संजय देशवाली से हुई थी। परिजनों का कहना है कि विवाह के 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी संतान न होने के कारण ससुराल पक्ष उसे लगातार ताने देता था। सुसाइड नोट में उल्लेख है कि परिवार वाले पति की दूसरी शादी कराने पर आमादा थे और इसी दबाव में किरण लंबे समय से मानसिक तनाव झेल रही थी।

*तलाक नोटिस और वैवाहिक कलह*

घटना से कुछ दिन पहले किरण को पति ने तलाक का नोटिस भेजा था। इसके अलावा पति की दो महिलाओं से कथित नज़दीकी भी उसकी पीड़ा का कारण बनी। अप्रैल 2025 में पति घर छोड़कर चला गया था, जिसकी शिकायत किरण ने थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद वह मायके में रहने लगी थी, हालांकि कभी-कभी ससुराल भी चली जाती थी।

*घटना कैसे सामने आई*

बुधवार शाम किरण अपने पति से मिलने तिरुपति हाइराइज सोसायटी स्थित फ्लैट पहुंची थी। शाम छह बजे भाई ने फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया। संदेह होने पर भाई मौके पर पहुँचा तो बेडरूम में किरण फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पुलिस पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*सुसाइड नोट में लिखे दर्द भरे शब्द*

बरामद सुसाइड नोट में किरण ने लिखा-

“मेरी मौत के जिम्मेदार पति संजय देशवाली, उसका भाई दुर्गा प्रसाद, मां कल्लो बाई, बहनें मथुरा, लता, ममता, उसकी महिला मित्र और कजिन हैं। संतान नहीं होने पर परिवार ने मुझे टॉर्चर किया। पति की दूसरी शादी कराने पर तुले हैं। अब मैं और बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकती। मेरा शव और सामान मेरे मम्मी-पापा को सौंप देना। मेरा अंतिम संस्कार केवल मेरी बेटी के रूप में करना।”

*पुलिस जांच जारी*

अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिसमें सुसाइड नोट पासवर्ड पैटर्न से सेव है। फॉरेंसिक टीम मोबाइल और अन्य बरामद दस्तावेज़ों की जांच कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

*परिवार का आरोप और सामाजिक संदेश*

परिवार का कहना है कि किरण को वर्षों तक तानों और तलाक की धमकियों ने तोड़ दिया। उनका आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने मानसिक प्रताड़ना की हद पार कर दी थी। यह घटना एक बार फिर समाज के उस कटु सच को सामने लाती है जिसमें संतान न होने पर महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है और पारिवारिक दबाव उन्हें आत्महत्या तक के लिए मजबूर कर देता है।