Threatening Email to 8 Schools : अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला!

धमकी मिलने के बाद शहर में हड़कंप, बम निरोधक दस्ते को कुछ नहीं मिला! 

501

Threatening Email to 8 Schools : अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला!

Ahmedabad : अहमदाबाद के आठ स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। बताया गया कि एक रूसी हैंडलर से यह धमकी भरा मेल आया। इस ईमेल के बाद पुलिस चौंकन्ना हो गई है और स्कूलों में तलाशी ली। लेकिन, किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि घबराने की बात नहीं। खतरे जैसी कोई बात नहीं है। बम निरोधक दस्ता भी स्कूलों में मौजूद है। साइबर अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लवीना सिन्हा ने कहा कि अहमदाबाद में कुछ स्कूलों को ईमेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है। उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया। यह कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकी जैसा मामला लगता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार ईमेल भारत के बाहर से भेजा गया।

IMG 20240506 WA0039

इसी तरह दिल्ली के करीब 200 स्कूलों को भी ईमेल मिले थे, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि, बाद में यह धमकी फर्जी साबित हुई। इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गई। पुलिस ने कहा था कि बम संबंधी ईमेल भेजने का मकसद बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह दावा किया गया है।

प्राथमिकी तक पहुंच रखने वाले आधिकारिक सूत्र के अनुसार, बुधवार को सुबह 5:47 बजे से अपराह्न 2:13 बजे के बीच कई स्कूलों की तरफ से, बम धमकी मिलने के बारे में कम से कम 125 कॉल आई.कॉल आने के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वाहन स्कूल पहुंचे और जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), एमएसी, विशेष प्रकोष्ठ और अपराध नियंत्रण कक्ष, डीडीएमएस, एनडीआरएफ, ‘फायर कैट्स’ व अन्य एजेंसियों को सतर्क किया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि स्कूलों की ओर इन इकाइयों की आवाजाही के कारण काफी असुविधा हुई।