3 लाख रु को 12 करोड़ बनाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले में 3 गिरफ्तार

460

3 लाख रु को 12 करोड़ बनाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले में 3 गिरफ्तार

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में जादू टोने के माध्यम से एक व्यक्ति के तीन लाख रु को बारह करोड रुपए बनाने का प्रलोभन देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक लेडी तांत्रिक की मुख्य भूमिका सामने आई है।

खरगोन कोतवाली पुलिस के मुताबिक कुमार खेड़ा निवासी विक्की राठौड़ की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मदीना नगर इंदौर के शेख रहमान उर्फ गोविंद महाराज व सुदामा नगर इंदौर की नेहा शर्मा उर्फ सपना बिल्लौरे और देवास जिले के सतवास तहसील निवासी ऋतिक कंगाली को गिरफ्तार किया गया है। उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में वाहन चालक इंदौर निवासी असलम उर्फ कालू अभी भी फरार है।

उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विवेचना अधिकारी रामजी लाल डुडवे ने बताया कि ऋतिक इंदौर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है, और नेहा किसी माइक्रो फाइनेंस ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। रितिक और नेहा करीब 6 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। गोविंद महाराज धोबी का काम करता है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता विक्की चौहान आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में एक बैंक में क्रेडिट कार्ड से जुड़ा काम करता है। वह जादू टोने में विश्वास करता था और राशि मल्टिप्लाई करने वाले लोगों की तलाश में रहता था। उसी ने किसी के माध्यम से इन तीनों को कांटेक्ट कर अपने पास बुलाया था। लेडी तांत्रिक नेहा ने इसे आश्वस्त कर बताया था कि वह उसका काम करवा देगी।

WhatsApp Image 2025 11 28 at 07.45.10

WhatsApp Image 2025 11 28 at 07.45.11

WhatsApp Image 2025 11 28 at 07.45.11 1

तीनों आरोपी खरगोन आये और उन्होंने विक्की से कहा कि यदि आपके पास साढ़े पांच लाख रु हैं तो हम जादू टोना करके उसे 12 करोड़ रुपए बना देंगे। विक्की राठौड़ ने कहा कि उसके पास फ़िलहाल तीन लाख रु ही है ।आरोपियों ने कहा कि वे इसी को 3 करोड़ रुपए बना देंगे।

आरोपियों ने विक्की को जादू टोने की क्रिया करने के लिए मटका, अगरबत्ती, लाल कपड़ा, मिठाई, फूल आदि सामान लाने के लिए कहा और उसे ₹300000 मटके में डलवा दिए। उन्होंने कहा कि शमशान से इस मटके में शक्ति आएंगे और 12 करोड़ रुपए बन जाएंगे।

इसके बाद उन्होंने कमरे को बंद कर विक्की को कहा कि वह शमशान घाट जाए और मन्त्रों का उच्चारण करता रहे। जब शमशान घाट से विक्की लौटा तो तीनों वहां नहीं थे। उसने कमरे में अंदर जाकर मटके को खोल तो उसमें ₹300000 गायब थे।

विक्की ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे और प्रयुक्त कार का पता लगाया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।