

Three New Properties are Attached : आयकर विभाग ने राजेश शर्मा की 1.80 करोड़ के मकान समेत 2.36 करोड़ की प्रापर्टी अटैच की!
Bhopal : आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक राजेश शर्मा और ग्रुप की 2.36 करोड की प्रापर्टी अटैच कर ली। यह प्रापर्टी अब राजेश शर्मा और उसके सहयोगी बेच नहीं सकेंगे। इसके पहले आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेटिंग विंग भी राजेश शर्मा की कई प्रापर्टी अटैच की है। दोनों विंग ने प्रॉपर्टी अटैच करने की अलग-अलग कार्रवाई की। ताजा मामले में आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने कस्तूरबा नगर में राजेश शर्मा की तीन मंजिला इमारत को भी अटैच कर लिया। इस प्रापर्टी की वैल्यू 1.80 करोड़ रुपए है।
प्रदेश में आयकर विभाग ने 18 दिसम्बर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप, ईशान ग्रुप के संचालकों के 56 ठिकानों पर छापेमारी की थी। भोपाल के 53 और इंदौर के दो व ग्वालियर के एक ठिकाने पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग को 10 करोड़ रुपए कैश और 25 से ज्यादा लॉकर की जानकारी मिली थी। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेटिंग विंग ने प्रदेश के पंजीयन कार्यालय को पत्र लिखकर प्रापर्टी अटैच किए जाने की जानकारी दी थी। अब आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने भी जांच के बाद 2 करोड़ 36 लाख रुपए कीमत की भूमि और मकान संबंची बेनामी प्रापर्टी अटैच कर ली है। चार माह के लिए अटैच की गई इस प्रापर्टी को आयकर विभाग की परमिशन के बिना बेचा या खरीदा नहीं जा सकगा।
यह भी पढ़ें….
ED Raid: CG में 2161 करोड़ के घोटाले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर शिंकजा,14 लोकेशन पर ED की छापेमारी
जनवरी 2025 में आयकर विभाग को इन्वेस्टिगेशन विंग ने राजेश शर्मा और उसकी पत्नी राधिका शर्मा की प्रापर्टी अटैच की थी। राधिका शर्मा के नाम पर 16 और राजेश शर्मा के नाम पर 8 प्रापर्टी की सूची पंजीयन विभाग को भेजी गई है। इसमें सेवनिया गौड़, सरवर (पांच एकड़), पिपलिया जाहिर पीर, बरखेड़ा नाथू सेंट्रल पार्क (पांच प्लाट) की प्रापर्टी के साथ कस्तूरबा नगर स्थिति राजेश शमों का मकान भी शामिल है।
राजेश शर्मा और उनके कारोबारी रिश्ते
राजेश शर्मा के खनन और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कारोबार है। शर्मा की सत्ता पक्ष के नेताओं से करीबी रिश्ते रहे हैं। इन कनेक्शनों की वजह से उन्हें कई महत्वपूर्ण ठेके मिले हैं। एक प्रमुख ठेका जो उन्होंने हाल ही में प्राप्त किया है, वह सीएम राइज स्कूल के निर्माण का है। शर्मा द्वारा रायसेन में एक सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। उनकी करीबी संबंधों के कारण उन्हें इस बड़े सरकारी प्रोजेक्ट का ठेका मिला। शर्मा को बीजेपी सरकार के एक पूर्व मंत्री का करीबी भी माना जाता है, जिससे उनके कंस्ट्रक्शन कारोबार में सहूलियतें प्राप्त होती रही हैं।