ज्वैलर्स और कांग्रेस नेता का 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा

1424

ज्वैलर्स और कांग्रेस नेता का 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा

Ratlam : शहर के चोडावास निवासी सोने चांदी के व्यापारी और कांग्रेस नेता मनोज पिता बाबूलाल शर्मा का 3 मंजिला मकान गुरुवार दोपहर को अचानक ढह गया। मकान के ढहने से उसमें रखा जितना भी सामान था वह नष्ट हो गया। शुक्र रहा जिस समय मकान ढहा उस समय घर में कोई भी नहीं था। सूचना मिलने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मलबा हटाना शुरू करवाया।

मकान गिरने का कारण मनोज शर्मा के पास में रहने वाले उनके मामा रमेश शर्मा के बेटे अजय, विजय शर्मा का मकान बनना बना जिसे पिछले कुछ दिनों से मकान का निर्माण करवाने के लिए नींव खुदवा रहे थे। गुरुवार को दोपहर में मकान निर्माण कर रहे मिस्त्री से मनोज शर्मा की मां मोहन देवी ने कहा था कि ज्यादा खुदाई मत करो हमारे घर में मिट्टी गिरने लगी है, उसी समय बाबुलाल शर्मा भी घर के बाहर आकर मिस्त्री से बात कर रहे थे और उसी समय मकान ढह गया। इस हादसे में शर्मा के पास में रहने वाले 2 अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची।