Three Trains Canceled : रेलवे ने गेज परिवर्तन के कारण हेरिटेज समेत तीन ट्रेनें बंद की!

सनावद से डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) तक गेज बदलना अभी बाकी!

654

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू)-ओंकारेश्‍वर रोड मीटर गेज खंड को आमान परिवर्तन कार्य को ध्‍यान में रखते हुए 1 फरवरी, से अगली सूचना तक बंद किया जा रहा है।

रतलाम मंडल के डॉ अम्‍बेडकर नगर-खंडवा मीटर गेज खंड में आमान परिवर्तन की प्रकिया जारी है। इसके तहत खंडवा से सनावद तक आमान परिवर्तन कार्य किया जा चुका है। सनावद से डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) तक किया जाना शेष है। इसलिए इस आमान परिवर्तन कार्य के तहत डॉ अम्‍बेडकर नगर-ओंकारेश्‍वर रोड मीटर गेज खंड को अगली सूचना तक बंद किया जा रहा है।

यह मीटर गेज खंड बंद होने से इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें भी अगली सूचना तक बंद रहेंगी। बंद की जा रही गाडियों का विवरण इस प्रकार है :

● गाड़ी संख्‍या 52965/52966 डॉ अम्‍बेडकर नगर-कालाकुंड-डॉ अम्‍बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन 30 जनवरी से अगली सूचना तक बंद रहेगी।

● गाड़ी संख्‍या 09173 डॉ अम्‍बेडकर नगर-ओंकारेश्‍वर रोड स्‍पेशल पैसेंजर 31 जनवरी से अगली सूचना तक बंद रहेगी।

● गाड़ी संख्‍या 09174 ओंकारेश्‍वर रोड-डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल पैसेंजर 1 फरवरी से अगली सूचना तक बंद रहेगी।