Three-Way Controversy : जिला अस्पताल में डॉक्टर और सैलाना विधायक के बीच हुए विवाद में नया मोड़, अब करणी सेना भी डॉक्टर के पक्ष में हुई खड़ी!

11 बजे विधायक कमलेश्वर महाआंदोलन करेंगें, इसके लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी!

743

Three-Way Controversy : जिला अस्पताल में डॉक्टर और सैलाना विधायक के बीच हुए विवाद में नया मोड़, अब करणी सेना भी डॉक्टर के पक्ष में हुई खड़ी!

Ratlam : 6 दिसम्बर को रात 10 बजे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉक्टर सीपीएस राठौर में हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने डोडियार की विधानसभा में सदस्यता भंग होने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। चौहान ने चेताया है कि डॉक्टर के साथ अभद्रता करने और जात-पात की बात करने वाले सैलाना विधायक पर 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आन्दोलन करेंगे। डोडियार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर विवाद में एट्रोसिटी एक्ट लगवाने की धमकी देते हैं। उनके द्वारा लोगों को परेशान करने की कई शिकायते मिल चुकी हैं। डॉक्टर से अभद्रता, सरकारी काम में बाधा डालने पर गिरफ्तार करने व विधानसभा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कही है।

 

इधर विधायक कमलेश्वर ने खुद पर और साथियों पर एफआईआर किए जाने के खिलाफ 11 दिसम्बर को महाआंदोलन की चेतावनी दी है। इसके इंतजाम लिए डोडियार ने कलेक्टर को पत्र लिखा था।

 

जवाब में प्रशासन ने साफ कर दिया हैं कि अप्रिय घटना नहीं घटे इसलिए अनुमति नहीं दी जा सकती हैं। इसके बावजूद भी भीड़ इकट्ठी हुई तो वैधानिक कार्रवाई करेंगे। बता दें कि 11 दिसम्बर को कमलेश्वर डोडियार के महाआंदोलन में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और बड़ी संख्या में समाजजन के आने का दावा किया गया हैं जो बुधवार सुबह 11 बजे रतलाम के अंबेडकर सर्कल पर इकट्ठा होकर वहां से नेहरू स्टेडियम पहुंचकर सभा आयोजित करेंगे।

 

क्या था पूरा मामला!

सैलाना विधायक डोडियार 6 दिसम्बर की रात में 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचे थे और वहां ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर में विवाद हो गया था। और गाली-गलौज भी हुई थी। विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था वहीं डॉक्टर राठौर की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने और डॉक्टर प्रोटैक्शन एक्ट में केस दर्ज किया गया था।

उसी विवाद में विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके साथियों के विरुद्ध हुई एफआईआर को लेकर बुधवार को सैलाना विधायक शांतिपूर्ण तरीके से महाआंदोलन करने की बात कही है। इधर मौके पर प्रशासन भी आंदोलन नहीं होने को लेकर तैयार है देखते हैं 11 बजे बाद क्या होता हैं!