TI Attached in Lathi Charge Case : बजरंग दल के बवाल के बाद टीआई लाइन अटैच, जांच के आदेश!

गृह मंत्री ने कहा 'बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई मामले की जांच होगी!'

834

TI Attached in Lathi Charge Case : बजरंग दल के बवाल के बाद टीआई लाइन अटैच, जांच के आदेश!

इंदौर। गुरुवार रात पलासिया चौराहे पर चक्का जाम करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओ की पिटाई मामले में सरकार ने कार्रवाई की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि पूरे घटनाक्रम की जांच भोपाल के एडीजी स्तर के अफसर करेंगे। पलासिया टीआई को लाइन अटैच करने के भी निर्देश दिए गए।

रात को गिरफ्तार किए गए बजरंग दल पदाधिकारियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के छोड़ दिया। 11 लोगों को गुरुवार रात पलासिया चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने देर रात सभी को मेडिकल के लिए बाहर निकाला और एमवाय अस्पताल लेकर गए।

WhatsApp Image 2023 06 16 at 14.41.12

परीक्षण के बाद सुबह करीब 5 बजे कहा कि आप सभी को रिहा किया जाता है। बजरंगियों ने जमानत से इनकार कर दिया था। लेकिन, पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया और कहा कि जमानत की आवश्यकता नहीं है। तुम सभी को रिहा किया जाता है।

बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा के मुताबिक उनकी मांग है कि लाठियां चलाने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की हो। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन से चर्चा के बाद आगे आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

चक्का जाम से बिगड़े हालात

पलासिया चौराहा पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। हिंदू संगठन (बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद) के सैकड़ों कार्यकर्ता नशाखोरी का विरोध एवं अपने कार्यकर्ता पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर को चक्का जाम स्थल पर बुलाने की जिद की। देखते ही देखते हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए और यातायात जाम होने लगा।

जब आसपास की सड़कों पर जाम लग गया और हालात बेकाबू हो गए, तो पुलिस को कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने विभाग मंत्री राजेश बिंजवे, विभाग संयोजक तन्नू शर्मा, विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदनिया, सहमंत्री यश सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा था। पुलिस लाठीचार्ज में 6 लोगों को चोट आई।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा-

 

प्रदर्शनकारियों के हाथों में इंदौर पुलिस तो थी अपराधियों का काल-किंतु आप क्यों हो रहे गोलमाल, हम पुलिस के सदा साथ है राष्ट्रहित में-झूठी एफआईआर तो मत करो स्वार्थ हित, झूठी एफआईआर करवाने वालों पर कार्रवाई हो-निर्दोषों को आरोपी बनाने वालों पर कार्रवाई हो जैसी तख्तियां थी। यह भी बताया गया कि एक कार्यकर्ता पर दर्ज मामले को लेकर उनका पुलिस से विवाद हुआ। नशाबंदी और ड्रग्स बेचने वालों पर कार्रवाई की बातें तो बाद में सामने आई।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा-

भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। हम भी पूरे मामले को पता करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी होगा उस पर कार्रवाई होगी।