TI Suicide Case Update: आशी राजा, सोनू ठाकुर पर BNS की धारा 108, 308 और SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज

392

TI Suicide Case Update: आशी राजा, सोनू ठाकुर पर BNS की धारा 108, 308 और SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज

छतरपुर: छतरपुर के दिवंगत TI अरविंद हुजूर के मामले में नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आशी राजा और सोनू ठाकुर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इन दोनों को ब्लैकमेलिंग, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में BNS की धारा 108, 308 और SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अदालत की स्पेशल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है।

टी आई अरविंद कुजूर के मौत के मामले में छतरपुर की ASP, IPS विदिता डागर का बयान सामने आया है:

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, विदिता डागर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छतरपुर)-

 

 

 

इधर बताया गया है कि TI अरविंद कुजूर की मौत के कई रहस्य अभी भी उजागर होना बाकी है। ओरछा थाने में चल रही एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूंछताछ की जा रही है।

छतरपुर सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की मौत के बाद पुलिस के द्वारा लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूंछतांछ की जा रही है। टीआई कुजूर की मौत के बाद से ही प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे हैं, बैंक एकाउंट खंगाले जा रहे है।प्रथम दृष्टिया ब्लैकमैलिंग का मामला सामने आ रहा है ।

इस पूरे मामले में छतरपुर पुलिस की इस समय अच्छी खासी किरकिरी हो रही है। लोग प्रश्न कर रहे हैं कि जिले का खुफिया तंत्र क्या कर रहा था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग खुलकर लिख रहे हैं। जबकि सिटी कोतवाली में कुजूर के द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष तक लगातार पदस्थ रहकर काम किया। सूत्रों की माने तो पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूंछताछ कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। सूत्रों की माने तो आज या कल में पुलिस कप्तान इस रहस्य का खुलासा पत्रकारवार्ता के द्वारा कर सकते है।