MP Budget: बजट में वृद्ध पेंशनर वर्ग को भूली सरकार-पेंशनरों में भारी आक्रोश, बजट 2025-26 में वृद्ध पेंशनरों के लिए कोई प्रावधान नहीं

774

MP Budget: बजट में वृद्ध पेंशनर वर्ग को भूली सरकार-पेंशनरों में भारी आक्रोश, बजट 2025-26 में वृद्ध पेंशनरों के लिए कोई प्रावधान नहीं

भोपाल: MP Budget: बजट में वृद्ध पेंशनर वर्ग को सरकार भूल गई। इससे पेंशनरों में भारी आक्रोश है।बजट 2025-26 में वृद्ध पेंशनरों के लिए कोई प्रावधान नहीं कर सरकार ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है।

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बजट को पेंशनर हितों की घोर उपेक्षा वाला बताया । गजट नोटिफिकेशन के बाद भी 18 वर्ष से लंबित छठवें वेतनमान के 32 माह एवं 8 वर्षों से लंबित 27 माह के एरियर्स भुगतान सहित महंगाई राहत का बजट में प्रावधान नहीं कर पेंशनरों के प्रति असंवेदनशीलता प्रकट की है।

WhatsApp Image 2025 03 12 at 17.50.58

जोशी ने आरोप लगाया कि चिकित्सा के अभाव में कोविड के कारण अनेक पेंशनर की मृत्यु का भी सरकार पर कोई असर नहीं हुआ । बजट में गंभीर बीमारी से ग्रस्त पेंशनर्स के उपचार का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

आमोद सक्सेना ने आरोप लगाया कि पेंशन नियम-1976 में संशोधन को विगत कई वर्षों से लंबित कर पेंशनर की मृत्यु के बाद उसकी अभावग्रस्त अविवाहित/ विधवा/ तलाकशुदा परित्यक्ता पुत्री को केंद्र सरकार के समान परिवार पेंशन का बजट में प्रावधान नहीं किया है।

WhatsApp Image 2025 03 12 at 17.50.59

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बजट को घोर निराशाजनक बताते हुए पेंशनरों को अपनी मांगों के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहने का आवाह्न किया है।