Tihar Jail Bomb Threat : तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी!

इससे पहले स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट के लिए भी ऐसी धमकी भरे ईमेल मिले!

468
Tihar Jail Bomb Threat

Tihar Jail Bomb Threat : तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी!

New Delhi : स्कूलों, अस्पतालों और कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब दिल्ली के ‘तिहाड़ जेल’ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी का एक ई-मेल तिहाड़ के डीजी को आया। इसकी सूचना तिहाड़ प्राशासन ने दिल्ली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्च अभियान चला रही है। अभी तक जेल परिसर से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। लेकिन पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

जेल प्राशासन को धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले ने लिखा ‘मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर बम रखे हैं, ये सभी अगले कुछ घंटों में फट जाएंगे। लिखा यह भी लिखा कि कोई मामूली धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं। नहीं तो तिहाड़ जेल के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। इस मेल में नीचे लिखा गया कि इस हत्याकांड के पीछे ‘कोर्ट समूह’ का हाथ है।

पहले अस्पतालों को धमकी मिली

तिहाड़ जेल को आए यह मेल [email protected] आईडी से भेजा गया। इसे भेजने वाले ने कोर्ट ग्रुप नाम दिया है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि इसी सर्वर (डोमेन) से शहर के कई अस्पतालों और स्कूलों को पहले धमकी भरा मेल भेजा गया था।

रविवार 12 मई को दिल्ली के 8 अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें बुराड़ी सरकारी अस्पताल, दादा देव हॉस्पिटल, संजय गांधी हॉस्पिटल, डीडीयू हॉस्पिटल, जीटीबी हॉस्पिटल, बारा हिंदू राव, जनकपुरी सुपर स्पेशलिस्ट और अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल का नाम शामिल थे। अस्पतालों के साथ IGI एयरपोर्ट सहित कई अन्य हवाई अड्डों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सबसे पहले स्कूलों के बारे में ऐसी ही धमकी सामने आई थी।