Tikamgarh ईदगाह में गबन की शिकायत, SDM ने ईदगाह कमेटी अध्यक्ष से जवाब तलब किया

1235

Tikamgarh: जब समाज के धार्मिक स्थलों के पैसे से कुछ लोग अपनी जेब भरने लगें तो माना जाना चाहिए कि समाज पतन की ओर जा रहा है। ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ में सामने आया है। वहां मुस्लिम समाज की धरोहर ईदगाह के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुँची है। टीकमगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने ईदगाह कमेटी टीकमगढ़ के अध्यक्ष डॉ. शरीफ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करके 3 दिन के भीतर जवाब माँगा है।
दिनांक 9 सितंबर को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि आवेदक इमरानख़ान, इस्माइल, ताजख़ान, फ़िरोज़ख़ाँ एवं अन्य के द्वारा आवेदन पेश किया गया है कि ईदगाह में निर्माण कराने के लिए कमेटी के द्वारा निर्माण सामग्री क्रय की गई थी जिसका भंडारण ईदगाह में किया गया था। कुछ दिनों पूर्व सीमेंट से भरी बोरियों से भरा 1 ट्रक भी उतरा था। लेकिन समाज के ही मुख़्तार अहमद ईदगाह में बैठकर इन बोरियों को बेच रहे हैं। 9 सितम्बर को सुबह ईदगाह से टैक्सी में भरकर यह बोरियां बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। तभी समाज के लोगों ने टैक्सी को ख़ान की गली में रोककर तत्काल पुलिस को सूचित करके टैक्सी पुलिस के सुपुर्द कर दी थी। शासन की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में लिखा गया है कि ईदगाह कमेटी की इस प्रकार के कृत्य से समाज में सौहार्द बिगड़ने की संभावना है एवं किया गया कृत्य समाज की कमेटी की राशि का स्पष्ट रूप से गबन है। अत: उपरोक्त संबंध में अपना जवाब तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करें तथा जब तक इस मामले का निराकरण न हो जाए तब तक किसी प्रकार की लिखा पढ़ी व लेन देन नहीं किया जाए अन्यथा आपके विरुद्ध एकपक्षीय निर्णय लिया जाएगा।

देखिए SDM द्वारा जारी नोटिस-

WhatsApp Image 2021 09 11 at 3.28.03 AM