उज्जैन को साफ, स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने हेतु महापौर, निगम आयुक्त के साथ शहरवासियों ने थामी हाथ में झाड़ू

दिव्यांगों के साथ स्वच्छता की नन्हीं ब्रांड एंबेसडर भी हुई शामिल

680

उज्जैन को साफ, स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने हेतु महापौर, निगम आयुक्त के साथ शहरवासियों ने थामी हाथ में झाड़ू

 

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान अंतर्गत नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा प्लॉग रन का आयोजन किया गया जिसमें महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह और शहरवासियों ने हाथ में झाड़ू थाम श्रमदान भी किया गया एवं शहरवासियों के साथ स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता करते हुए स्वच्छता की शपथ ली गई एवं पौधा रौपण किया गया।

नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी उज्जैन द्वारा कासमास मॉल से प्लॉग रन का आयोजन किया गया जिसमें कासमास मॉल के आस-पास के क्षैत्र में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के साथ ही निगम अधिकारी, शहरवासियों के साथ स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता करते हुए श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।

प्लाग रन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा गया कि हमारे उज्जैन शहर में प्रतिदिन बाहर से यात्रीगण एवं श्रद्धालु आते हैं जिनकी निगाहें हमारे शहर की स्वच्छता पर होती है इसलिए सभी जगह स्वच्छता एवं पवित्रता रखना हमारा कर्तव्य है। कचरा कम से कम निर्मित हो इसका पालन कड़ाई से किया जाना चाहिए। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहां कि स्वच्छता हम सबके स्वभाव में होना चाहिए, शहर की स्वच्छता के साथ-साथ हमारे आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं हमे उसका पालन करना चाहिए, स्वच्छता के प्रति जागरूकता होना आवश्यक है जिससे उज्जैन शहर स्वच्छ एवं पवित्र बने। कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित शहरवासियों के साथ स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में स्वच्छता की नन्ही क्वीन एवं ब्रांड एंबेसडर सेव्या नागर द्वारा स्वच्छता गीत भी सुनाया गया। आगामी शनिवार दिनांक 13 मई को रामघाट पर श्रमदान करते हुए घाटो की सफाई की जाएगी।

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पूजा गोयल, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, श्री गौरव संेगर, मनोविकास विशेष शिक्षा विद्यालय के बच्चे, माधव साइंस कॉलेज, गर्ल्स डिग्री कॉलेज दशहरा मैदान, एडवांस कॉलेज, फ्यूचर विजन कॉलेज, निर्मला कॉलेज के प्राध्यापक, प्रोफेसर, विद्यार्थी एवं शहरवासीयों उपस्थित थे।